‘इंडिया खेलने के लिए आईपीएल...’ नजरअंदाज हो रहे भारतीय तेज गेंदबाज ने की बड़ी टिप्पणी, लंबे समय से टीम से है बाहर

Navdeep Saini: टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे नवदीप सैनी ने चयन प्रणाली पर बड़ा बयान दिया है जो अभी चर्चा का विषय बनी हुई है।

iconPublished: 27 Oct 2025, 12:16 AM
iconUpdated: 27 Oct 2025, 12:23 AM

भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे सैनी ने चयन प्रक्रिया पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि आज के समय में भारत के लिए खेलने के लिए आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी हो गया है। 2021 में भारत के लिए आखिरी मैच खेलने वाले इस तेज गेंदबाज ने माना कि चयन की हकीकत अब बदल चुकी है और अब सिर्फ घरेलू क्रिकेट नहीं, बल्कि आईपीएल में चमक दिखाना भी अहम है।

दिल्ली की ओर से खेलते हुए हाल ही में सैनी (Navdeep Saini) ने एक शानदार स्पेल में अपनी रफ्तार और सटीकता से सबका ध्यान खींचा। 51 ओवर पुरानी गेंद से भी उन्होंने हिमाचल के बल्लेबाज सिद्धांत पुरोहित की गिल्लियां उड़ा दीं। यह वही जुनून था जिसने उन्हें 2019 में टीम इंडिया की जर्सी पहनाई थी। अब 32 साल की उम्र में भी सैनी का मानना है कि उनका भारतीय क्रिकेट में काम अभी बाकी है।

वापसी को लेकर दिया Navdeep Saini ने बड़ा बयान

नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने साफ कहा, “हां, चाहे किसी को अच्छा लगे या नहीं, लेकिन अब इंडिया खेलने के लिए आईपीएल में अच्छा करना जरूरी है। यही हकीकत है।” उन्होंने आगे बताया कि पिछले साल कंधे की चोट के चलते उनकी रफ्तार कम हुई, जिसका असर उनके आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट पर भी पड़ा। इसके बावजूद सैनी का कहना है कि वह अब पहले से ज्यादा मजबूत होकर वापसी करने की कोशिश कर रहे हैं।

Navdeep Saini removed both Lancashire openers, Lancashire vs Kent, County Championship Division One, Emirates Old Trafford, July 25, 2022

“अब भी सपना है इंडिया के लिए खेलने का”

अपने भविष्य को लेकर सैनी (Navdeep Saini) ने कहा, “जब मैं 2013 में आया था तब मेरे पास खोने को कुछ नहीं था, और आज भी नहीं है। अगर मैं इंडिया वापसी का सपना नहीं देखता, तो दिल्ली टीम में अपनी जगह रोकने का कोई मतलब नहीं।” उनका कहना है कि जब तक वह फिट हैं, उनका लक्ष्य सिर्फ टीम इंडिया की जर्सी में वापसी करना रहेगा।

Navdeep Saini had the better of Atharva Taide, Punjab Kings vs Rajasthan Royals, IPL 2023, Dharamsala, May 19, 2023

लाल गेंद से खेलने का अलग मजा

जहां ज्यादातर खिलाड़ी सीमित ओवरों के फॉर्मेट में फोकस करते हैं, वहीं सैनी (Navdeep Saini) अब भी लाल गेंद से खेलना पसंद करते हैं। उन्होंने कहा, “हां, मैं सिर्फ व्हाइट बॉल फॉर्मेट खेल सकता हूं, लेकिन मुझे चार-दिवसीय मैचों में गेंदबाजी करने का मजा आता है। पिछले मैच में विकेट नहीं मिले क्योंकि पिच धीमी थी, लेकिन इस बार पोस्ट टी ट्रैक काफी बेहतर हो गया।”

अब भी है उम्मीद दोबारा चयन की

33वें जन्मदिन से पहले सैनी (Navdeep Saini) का कहना है कि वह अब भी टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं। “क्यों नहीं? अगर मैं कुछ अच्छे फाइव विकेट हॉल ले लूं, तो फिर से सिलेक्शन की चर्चा में आ सकता हूं,” सैनी ने आत्मविश्वास से कहा। उनकी फिटनेस, निरंतरता और जोश अब भी वैसा ही है जैसा डेब्यू के वक्त था, और यही उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाता है।

Read More Here:

विमेंस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का मंच तैयार, इन चार टीमों में होगा घमासान; जानें डेट-टाइन-वेन्यू के साथ फुल डिटेल

तिरंगे का अपमान, किंग कोहली को नहीं है बर्दाश्त; सिडनी ग्राउंड में फैन से हुई चूक; विराट ने किया ऐसा गेस्चर जो हो रहा VIRAL

Xavier Bartlett: कौन हैं कोहली को आउट करने वाले जेवियर बार्टलेट? एक साल पहले किया डेब्यू, विराट से 10 साल छोटे