Navdeep Saini Exclusive Interview: 'जिगरे वाला बॉलर ...', नवदीप सैनी ने SPORTS YAARI पर खोले मोहम्मद सिराज के कई राज

NAVDEEP SAINI EXCLUSIVE INTERVIEW WITH SPORTS: नवदीप सैनी ने स्पोर्ट्स यारी को दिए इंटरव्यू में तमाम बातें की। उन्होंने अपने साथी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को लेकर भी बात की।

iconPublished: 20 Aug 2025, 08:52 PM
iconUpdated: 20 Aug 2025, 09:40 PM

NAVDEEP SAINI On Mohammed Siraj: भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (NAVDEEP SAINI) ने स्पोर्ट्स यारी के साथ खास बातचीत की। सैनी में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के बारे में बात करते हुए बताया कि उसको भरोसा बहुत ज्यादा है। मैं सिराज के साथ इंडिया-ए के टाइम से खेल रहा हूं। वो इस बात पर भरोसा रखता है कि किसी भी परिस्थिति में मैं कर दूंगा।

सैनी से पूछा गया कि कैसे जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में सिराज ने पेस बॉलिंग का जिम्मा उठाया। इंग्लैंड दौरे पर पांचवें टेस्ट के आखिरी दिन भी सिराज ने कमाल कमाल किया था। तो आइए जानते हैं कि इन सारे सवालों पर सैनी ने क्या जवाब दिए।

सिराज पर खुलकर बोले NAVDEEP SAINI

हमारे रिपोर्टर नितिन भारद्वाज के जरिए पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए नवदीप सैनी ने कहा, "इंडिया-ए से हम साथ खेल रहे हैं। साथ में कई साल खेले। मैंने हमेशा उसकी एक चीज देखी कि उसको भरोसा बहुत ज्यादा है। परिस्थिति कैसी भी हो, लेकिन उसे पता है कि वो कर देगा। जब बंदा खुद ही सोच लेता है कि परिस्थिति कैसी भी हो, वो कर देगा, तो वो कर ही देगा।"

'जिगरे वाला बॉलर'

नवदीप सैनी ने आगे कहा, "उसने पहले से ही इतनी तैयारी की हुई है, तो हालात कैसे भी हो, बंदा रिजल्ट देता ही है।' फिर आगे सैनी ने कहा, "अगर मैं एक बात बोलूं तो वो जिगरे वाला बॉलर है। मैंने उसे देखा है कि जिस प्रयास से वो पहली गेंद डालता है, वैसी ही आखिरी गेंद डालता है जब तक मैच में कोई रिजल्ट ना आ जाए।"

मोहम्मद सिराज का एग्रेशन

Mohammed Siraj

सैनी से सिराज के एग्रेशन पर भी सवाल पूछा गया, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "जब तक एग्रेशन नहीं था, तो सब बोलते थे कि ये कोई बॉलिंग हो रही है। थोड़ा सा एग्रेसिव होना चाहिए। अगर बिल्कुल ही शांत मैच चल रहा होता है, तो मजा भी नहीं आ रहा होता है। जब मैच में थोड़ी की गर्माहट आ जाती है, तो आपका बेस्ट निकलकर आता है। इसलिए वो थोड़ा सा रहता है और वो काफी अच्छा भी लगता है।"

Read more: NAVDEEP SAINI SPORTS YAARI EXCLUSIVE INTERVIEW: विराट लेने वाले हैं ODI से संन्यास? किंग कोहली की सफेद दाढ़ी पर क्या बोले नवदीप सैनी?

'पंत का माइंडसेट चैंपियन वाला...' SPORTS YAARI से खास बातचीत में Navdeep Saini ने ऋषभ के बारे में खोले दिलचस्प राज

Follow Us Google News