NAVDEEP SAINI EXCLUSIVE INTERVIEW WITH SPORTS YAARI: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने स्पोर्ट्स यारी से खास बातचीत की। सैनी ने बताया कि क्यों 14 साल के वैभव सूर्यवंशी बाकी खिलाड़ियों से अलग हैं।
NAVDEEP SAINI EXCLUSIVE INTERVIEW: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के बारे में क्या बोले नवदीप सिंह सैनी? किंग कोहली का भी किया जिक्र

NAVDEEP SAINI On Vaibhav Suryavanshi: गाबा के ऐतिहासिक टेस्ट में टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (NAVDEEP SAINI) ने स्पोर्ट्स SPORTS YAARI से खास बातचीत की। इस दौरान सैनी से बिहार से आने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के बारे में भी सवाल पूछा गया। वहीं भारतीय पेसर ने विराट कोहली (Virat Kohli) का भी जिक्र किया।
नवदीप से पूछा गया कि वैभव सूर्यवंशी के बारे में क्या खास है? आईपीएल में वैभव ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बड़े-बड़े गेंदबाजों के खिलाफ दमदार बैटिंग की। नवदीप सैनी ने वैभव के बारे में जवाब देते हुए विराट कोहली का जिक्र किया। दरअसल उन्होंने बताना चाहा कि कैसे विराट कोहली ने हाल ही में एक बच्चे को बड़ी ही शानदार सलाह दी थी।
वैभव सूर्यवंशी में क्या है खास? NAVDEEP SAINI ने दिया जवाब
हमारे रिपोर्टर नितिन भारद्वाज के जरिए पूछे गए सवालों पर नवदीप सैनी ने कहा, "सबसे अहम बात देखी जाए तो वो अभी छोटा बच्चा है। उसके वर्क एथिक्स काफी अच्छे हैं।"
विराट कोहली की सलाह याद दिलाई
नवदीप सैनी ने आगे करते हुए फैंस को विराट कोहली की सलाह याद दिलाई। सैनी ने कहा, "देखिए जो बच्चा जितना मेहनत करेगा... अभी विराट भइया भी एक बच्चे को यही सलाह दे रहे थे कि अगर कोई बच्चा 2 घंटे प्रैक्टिस कर रहा है और आपको आगे निकलना है, तो आप तीन घंटे या चार घंटे करिए।
दूसरों से अगल करना जरूरी

जब तक आप किसी दूसरे के लेवल पर करते रहोगे तो आप भी उसी लेवल पर हो और दूसरा भी उसी लेवल पर है। अगर आपको ऊपर जाना है... अगर दूसरों से अलग नहीं करोगे, तब तक आप ऊपर नहीं जा सकते। मुझे उस प्लेयर (वैभव सूर्यवंशी) में यही क्वालिटी लगती है कि सबको लगता है कि अभी छोटा तो इस तरह की बैटिंग कर रहा है, बिल्कुल अलग है। अच्छे वर्क एथिक्स की वजह से अच्छा कर रहा है।"