'पंत का माइंडसेट चैंपियन वाला...' SPORTS YAARI से खास बातचीत में Navdeep Saini ने ऋषभ के बारे में खोले दिलचस्प राज

Navdeep Saini Exclusive: स्पोर्ट्स यारी से खास बातचीत में नवदीप सैनी ने ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की और उनके चैंपियन माइंडसेट का खुलासा किया।

iconPublished: 20 Aug 2025, 08:45 PM

Navdeep Saini on Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे से लौटी है, जहां शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज को 2-2 की बराबरी पर समाप्त किया। इस सीरीज में कई भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार खेल दिखाया, जिसमें ऋषभ पंत का अहम योगदान रहा।

ऋषभ पंत ने इस टेस्ट सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी की। खास बात यह रही कि चोटिल होने के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे। उनके इस जज्बे को भारतीय पेसर नवदीप सैनी ने स्पोर्ट्स यारी से खास बातचीत में सलाम किया।

ऋषभ पंत को लेकर Navdeep Saini ने क्या कहा?

स्पोर्ट्स यारी से एक्सक्लूसिव बातचीत में नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि पंत एक चैंपियन माइंडसेट वाले खिलाड़ी हैं, जो हमेशा उम्मीद से परे प्रदर्शन करते हैं। सैनी के मुताबिक, ऋषभ पंत जिगरे वाले खिलाड़ी हैं।

VS YouTube VIRATKOHLIKIWOADVICEYAADHAIHAARNAHIMANTARISHABHPANTJIGREWALABOWLERHAIMDSIRAJ 3 42

स्पोर्ट्स यारी के एंकर नितिन भारद्वाज के ऋषभ पंत पर सवाल का जवाब देते हुए नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने कहा “ऋषभ पंत एक जिगरे वाले खिलाड़ी हैं। मैंने उसे शुरू से देखा है। वह हमेशा आपकी उम्मीदों के विपरीत ही काम करता है। अगर आप सोचते हैं कि मैच ड्रा कर लेते हैं, तब भी पंत का सोचना होता है कि हम इस मुकाबले को कैसे जीत सकते हैं। उस समय उसका माइंडसेट चैंपियन प्लेयर वाला होता है और इसी वजह से वह सभी को एक अलग खिलाड़ी नजर आता है।”

ऋषभ पंत ने इंग्लैंड दौरे पर जीता दिल

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत ने 4 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने कुल 479 रन बनाए। चौथे टेस्ट के दौरान उनके पैर में चोट लगी और अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया, लेकिन इसके बावजूद वे वापस बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। उनकी इस जज्बे और हिम्मत ने सभी फैंस का दिल जीत लिया।

Read more: 'Asia Cup जीत सकते हैं लेकिन टी20 वर्ल्ड कप...' पूर्व सिलेक्टर ने रिंकू, शिवम दुबे और हर्षित राणा के सिलेक्शन पर उठाए सवाल, सुनाई खरी-खोटी

ICC ने रोहित-कोहली के साथ किया ब्लंडर, थोड़ी देर बाद सुधारी गलती; बाबर आजम को लगा बड़ा झटका

Follow Us Google News