Nathan Lyon: ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट में इंग्लैंड को 82 रनों से हराने के साथ ही एशेज सीरीज को अपने नाम कर लिया है। एडिलेड टेस्ट के 5वें दिन टीम को एक बड़ा झटका लगा। ऑस्ट्रेलिया टीम को ये झटका स्पिनर नाथन लियान के रूप में लगा है।
Ashes: एडिलेड में हुआ बड़ा हादसा, लाइव मैच में इस खिलाड़ी को लगी ऐसी भयांनक चोट; बैसाखी का लेना पड़ा सहारा
Table of Contents
Ashes 2025, Nathan Lyon Injury: ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट में इंग्लैंड को 82 रनों से हराने के साथ ही एशेज सीरीज को अपने नाम कर लिया है। इस मैच को जीतने के साथ ही कंगारू टीम ने सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। हालांकि, एडिलेड टेस्ट के 5वें दिन टीम को एक बड़ा झटका लगा।
ऑस्ट्रेलिया टीम को ये झटका स्पिनर नाथन लियान के रूप में लगा है। एडिलेड में लाइव मैच के दौरान लायन को ऐसी भयंकर चोट लगी कि वो बीच मैदान दर्द से कराहने लगे। हाल तो इतना बुरा था कि उन्हें तुरंत स्कैन्स के लिए ले जाया गया। जिसके बाद वो सीधा बैसाखी के सहारे चलते दिखे।
कैसे लगी Nathan Lyon को चोट?
दरअसल, इंग्लैंड की पारी के 77वें ओवर में जेमी स्मिथ ने बाउंड्री की तरफ एक शॉट खेला, जिसको नाथन लायन (Nathan Lyon) ने डाइव लगाते हुए रोका। हालांकि, बॉल को रोकने के चक्कर में लायन इंजर्ड हो गए। लायन को लगड़ाते हुए चलते देखा गया, जिसके बाद फिजियो को तुरंत मैदान पर आना पड़ा। लायन को दाएं पैर में हैमस्ट्रिंग की समस्या सामने आई है।
One dive was all it took — he knew straight away his hamstring had gone.#NathanLyon #Ashes2025 #AUSvENG #AdelaideOval #Australia pic.twitter.com/Rwf25pmio1
— lightningspeed (@lightningspeedk) December 21, 2025
It's time for Australia to give serious thought to life after Nathan Lyon.
— Fox Cricket (@FoxCricket) December 21, 2025
That's the sad truth after a second soft tissue injury in recent years.
His omniprescence has kept a succession plan on the backburner. Boxing Day is the chance to unveil it >> https://t.co/L94k3Owba6 pic.twitter.com/8Htokzm0yj
एशेज में आगे खेल पाएंगे Nathan Lyon?
लंच ब्रेक के दौरान लायन को हॉस्पिटल जाते हुए भी देखा गया, जहां वो क्रंचस (बैसाखी) के सहारे दिखे। हॉस्पिटल में उनकी इंजरी का स्कैन किया गया। ऑस्ट्रेलिया टीम के प्रवक्ता ने बयान देते हुए बताया कि लायन एडिलेड टेस्ट में आगे नहीं खेल पाएंगे। लायन अब एशेज सीरीज के बचे हुए दो टेस्ट मैचों में हिस्सा ले पाएंगे या नहीं यह कहना काफी मुश्किल है।
Australian spinner Nathan Lyon is undergoing scans on his hamstring injury at an Adelaide hospital as we speak.
— Braden Ingram (@bradeningram) December 21, 2025
Arrived here on crutches having already been ruled out of the remainder of the Third Test, his availability for rest of series also in major peril.@9NewsAUS@wwos pic.twitter.com/xVE9n5ruGH

ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत कायम
एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत कायम है। एडिलेड में सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में कंगारू टीम ने इंग्लैंड को 82 रनों से हराया। इस जीत के साथ ही एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया ने एशेज ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया के पास अब 3-0 की अजेय बढ़त हो गई है। कंगारूओं ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 435 रनों का लक्ष्य रखा था। हालांकि, इसके जवाब में मेहमान टीम 352 रन बनाकर सिमट गई। दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क और नाथन लायन ने तीन-तीन विकेट अपनी झोली में डाले।
अभिषेक शर्मा से लेकर हर्षित राणा तक, ये 5 खिलाड़ी पहली बार T20 World Cup 2026 में दिखाएंगे दम!