Glenn McGrath: दो विकेट चटकाने के साथ ही नाथन लायन ने महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। लायन के रिकॉर्ड ब्रेक करने के बाद ग्लेन मैक्ग्रा का रिएक्शन देखने लायक रहा।
नाथन लायन ने तोड़ा रिकॉर्ड, बर्दाश्त नहीं कर पाए ग्लेन मैक्ग्रा; फिर जो किया वो वीडियो में हो रहा VIRAL
Table of Contents
Ashes 2025, AUS vs ENG: एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट से ड्रॉप किए जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के ऑफ-स्पिनर नाथन लायन ने जोरदार वापसी की। 18 दिसंबर को एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन नाथन लायन ने अपने पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर इंग्लैंड की टीम को दबाव में डाल दिया।
इन दो विकेटों के साथ ही नाथन लायन ने महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। लायन के रिकॉर्ड ब्रेक करने के बाद ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn McGrath) का रिएक्शन देखने लायक रहा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उस वायरल रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
नाथन लायन ने तोड़ा Glenn McGrath का रिकॉर्ड
नाथन लायन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 564 विकेट हो गए हैं, जबकि मैक्ग्रा ने अपने करियर में 563 विकेट लिए थे। नाथन लायन अब टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के छठे गेंदबाज बन गए हैं और साथ ही ऑस्ट्रेलिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। लायन ने शेज सीरीज के तीसरे मैच में अपना दूसरा शिकार करते ही मैक्ग्रा को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने ओली पोप का विकेट चटकाकर मैक्ग्रा (Glenn McGrath) की बराबरी की और फिर बेन डकेट का विकेट लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पेसर को सबसे ज्यादा टेस्ट विकेटों के मामले में पीछे छोड़ दिया।
And with that absolute beauty, Nathan Lyon has passed Glenn McGrath for Test wickets! 564 😱#Ashes | #MilestoneMoment | @nrmainsurance pic.twitter.com/wTofukUsYD
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 18, 2025
Glenn McGrath का रिएक्शन वायरल
नाथन लायन के इस रिकॉर्ड के बाद एक मजेदार पल भी देखने को मिला। जब लायन ने डकेट को आउट किया, तो कैमरा कमेंट्री बॉक्स में बैठे ग्लेन मैक्ग्रा पर गया। मैक्ग्रा ने मजाकिया अंदाज में गुस्सा दिखाया। उन्हें कुर्सी को पटकते हुए देखा गया। मैक्ग्रा ने ऐसे रिएक्शन दिए जैसे उन्हें रिकॉर्ड टूटने का दुख हो। उनका यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
Reaction from Glenn McGrath when Nathan Lyon over-took him in Wicket takers list in Test Cricket. 😂🔥
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 18, 2025
- THIS IS ABSOLUTE GOLD....!!!! pic.twitter.com/H2xTxPH6OL

मैच का हाल
बता दें कि लायन के इन विकेटों से मैच का रुख पूरी तरह ऑस्ट्रेलिया की ओर चला गया है। इंग्लैंड की टीम ने 48 ओवर के खेल तक 6 विकेट के नुकसान पर 162 रन बना लिए हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 371 रन पर ऑलआउट हुई।