नेट स्किवर-ब्रंट ने श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़ मचाया तहलका, 7 महीने के बेटे का रिएक्शन हो रहा वायरल; आपने देखा क्या?

Women's World Cup 2025: इंग्लैंड की स्टार ऑलराउंडर नैट साइवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) ने श्रीलंका के खिलाफ अपने शानदार शतक से सुर्खियां बटोरीं। लेकिन उनके सात महीने के बेटे ने भी, जो उनके शतक के दौरान स्टेडियम में मौजूद था, काफी ध्यान खींचा।

iconPublished: 12 Oct 2025, 08:40 AM
iconUpdated: 12 Oct 2025, 08:42 AM

Nat Sciver-Brunt Century Cradle Celebration: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में इंग्लैंड की स्टार ऑलराउंडर नेट साइवर-ब्रंट ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सभी को रोमांचित कर दिया। 7 महीने के बेटे थियो के लिए खेली गई उनकी यह पारी न सिर्फ शानदार थी, बल्कि भावनाओं से भी भरपूर थी।

गौरतलब है कि आईसीसी विमेंस ओल्ड कप 2025 का 12वां मैच इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच 11 अक्टूबर को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया था। इंग्लैंड ने यह मैच 89 रनों से जीता था।

बेटे थियो के नाम की सेंचुरी

नेट साइवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार शतक लगाया। शतक पूरा करने पर, साइवर-ब्रंट ने भावुक अंदाज में जश्न मनाया। उन्होंने अपना हेलमेट उतारकर उसे पालने की तरह झुलाया, और उसे अपने बेटे थियो को समर्पित किया। इस मार्मिक पल को देखने के लिए उनकी पत्नी कैथरीन साइवर-ब्रंट भी मैदान पर मौजूद थीं।

Nat Sciver-Brunt रिकॉर्ड

रिकॉर्ड की बात करें तो, ये नेट साइवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) का वनडे करियर का 10वां शतक भी था। इसके अलावा, उन्होंने सिर्फ 19 पारियों में 5 वर्ल्ड कप शतक पूरे करके सबसे तेज यह मुकाम हासिल करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। उनकी शानदार पारी इंग्लैंड के लिए न सिर्फ स्कोर बोर्ड पर मददगार रही, बल्कि दबाव में उनकी असाधारण कंसिस्टेंसी और नेतृत्व क्षमता का भी प्रमाण थी।

नेट साइवर-ब्रंट की लव स्टोरी

नेट साइवर-ब्रंट, इंग्लैंड की मशहूर क्रिकेटर, कैथरीन ब्रंट से शादी कर अपनी जिंदगी की खास कहानी लिख चुकी हैं। दोनों ने पांच साल तक डेट करने के बाद 19 मई 2022 को शादी की, जबकि उनकी सगाई अक्टूबर 2019 में हुई थी। कोविड-19 की वजह से उनकी शादी सितंबर 2020 में टल गई थी। शादी के बाद दोनों ने सरनेम बदलकर नेट और कैथरीन साइवर-ब्रंट रख लिया। मार्च 2025 में उन्होंने अपने पहले बेटे का स्वागत किया। उनका नाम थियो है।

Read More Here:

Yashasvi Jaiswal Runout: शुभमन गिल नहीं अंपायर की गलती की वजह से टूटा यशस्वी जायसवाल का सपना? जानें पूरा मामला

कॉलर पकड़ा...बल्ला उठाने तक पहुंची नौबत, क्यों मैदान के बीच पृथ्वी शॉ और मुशीर खान में हुई लड़ाई?

Dhruv Jurel Century: अहमदाबाद में ध्रुव जुरेल ने जड़ा इंटरनेशनल करियर का पहला शतक, कुछ इस अंदाज में किया सेलिब्रेट, VIDEO

मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल