Women's World Cup 2025: विश्व कप 2025 के मुकाबले में पाकिस्तान को मैदान पर सिर्फ बांग्लादेश से ही नहीं, बल्कि अपनी ही बल्लेबाज के अजीबोगरीब डिस्मिसल से भी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। हम बात कर रहे हैं नशरा संधू (Nashra Sandhu) की, जो हिट विकेट आउट हो गईं।
पाकिस्तानी क्रिकेट बनीं अपनी ही दुश्मन! खुद ही गंवाया विकेट, लोटपोट हुए फैंस; VIDEO वायरल

Nashra Sandhu Hit-wicket: महिला वर्ल्ड कप 2025 में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान एक ऐसी घटना देखने को मिली जिसने फैंस को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया। पाकिस्तान की गेंदबाज नशरा संधू (Nashra Sandhu) बेहद असामान्य तरीके से हिट-विकेट हो गईं और चर्चा का विषय बन गईं। यह वाकया पाकिस्तानी बल्लेबाजी पारी के 35वें ओवर में देखने को मिला।
गौर करने वाली बात है कि आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 का तीसरा मैच पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 2 अक्टूबर को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में बांग्लादेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया।
Nashra Sandhu ने अजीब तरीके से गंवाया विकेट
गेंदबाज शोरना अख्तर की फुल लेंथ गेंद पर नशरा संधू (Nashra Sandhu) ने शॉट खेलने की कोशिश की। हालांकि आखिरी समय में उन्होंने बल्ला पीछे खींच लिया, लेकिन उनके बैट का फॉलो-थ्रू सीधा स्टंप्स से जा टकराया और गिल्लियां बिखर गईं। इस तरह नशरा संधू हिट-विकेट होकर पैवेलियन लौट गईं। गौर करने वाली बात यह है कि वो वर्ल्डड कप मैच में हिट-विकेट होने वाली पाकिस्तान की तीसरी खिलाड़ी बनीं। उनसे पहले मिस्बाह उल हक और इमाम उल हक भी इसी तरह आउट हो चुके हैं।
😂 GEMS OF PAKISTAN 😂
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) October 2, 2025
- Nashra Sandhu became the first Pakistani women's cricketer to get out in this way 😅
- Are Pakistanis born only for memes ? Tell me honestly 😆pic.twitter.com/lWuwASx4QK
बांग्लादेशी गेंदबाजों ने किया कमाल
पाकिस्तान के लिए मैच का नतीजा भी अच्छा नहीं रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 38.3 ओवर में सिर्फ 129 रन पर ही सिमट गई। बांग्लादेश की गेंदबाज मारुफा अख्तर ने शुरुआत में ही घातक गेंदबाजी करते हुए पहले ही ओवर में ओमैमा सोहेल और सिदरा अमीन को शून्य पर आउट करके पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया। नाहिदा अख्तर ने भी विकेट लेकर मिडिल ऑर्डर को परेशान किया।

रुब्या हैदर के दम पर आसान जीत
130 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने रुब्या हैदर के दमदार प्रदर्शन की बदौलत शानदार जीत दर्ज की। रुब्या ने 77 गेंदों पर नाबाद 54 रन की जिम्मेदाराना पारी खेली। उन्होंने कप्तान निगार सुल्ताना के साथ एक अहम 62 रन की साझेदारी की। बांग्लादेश ने सिर्फ तीन विकेट खोकर यह लक्ष्य 31.1 ओवर में हासिल कर लिया और सात विकेट से आसान जीत दर्ज की।
Read More Here:
प्रज्ञान ओझा और आरपी सिंह बने टीम इंडिया के नए सेलेक्टर, अजीत अगारकर के साथ संभालेंगे जिम्मेदारी
रोजर बिन्नी के बाद CSK का पूर्व खिलाड़ी बना BCCI का नया बॉस, जानें ऑलराउंडर की पूरी कहानी