NAM vs SA: नामीबिया ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका को टी20 इंटरनेशनल में पहली बार दी मात; वर्ल्ड क्रिकेट में बड़ा उलटफेर

NAM vs SA: नामीबिया ने वर्ल्ड क्रिकेट में बड़ा उलटफेर करते हुए साउथ अफ्रीका को पहली बार टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में चार विकेट से हराया।

iconPublished: 11 Oct 2025, 11:06 PM
iconUpdated: 11 Oct 2025, 11:12 PM

NAM vs SA Historic Match: 11 अक्टूबर 2025 का दिन नामीबियाई क्रिकेट इतिहास में हमेशा सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। पहली बार अपने घरेलू मैदान पर इंटरनेशनल मैच खेलने उतरी नामीबिया की टीम ने बड़ा कारनामा कर दिखाया।

नामीबिया ने साउथ अफ्रीका को चार विकेट से हराकर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस एकमात्र टी20 मैच में नामीबिया ने साउथ अफ्रीका को मात देकर क्रिकेट जगत में सनसनी फैला दी। इस मुकाबले में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

NAM vs SA: साउथ अफ्रीका को पहली बार किसी एसोसिएट टीम से हार

टी20 इंटरनेशनल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब साउथ अफ्रीका की टीम किसी एसोसिएट सदस्य देश से हार गई हो। यह हार न केवल साउथ अफ्रीका के लिए झटका है बल्कि नामीबिया के लिए गर्व का पल भी है। नामीबिया ने चौथी बार किसी फुल मेंबर टीम को हराया है। इससे पहले वह आयरलैंड, जिम्बाब्वे और श्रीलंका को भी शिकस्त दे चुका है।

Ruben Trumpelmann struck in his first over, Namibia vs South Africa, Only T20I, Windhoek, October 11, 2025

जेन ग्रीन बने हीरो, कप्तान एरासमस का भी योगदान

नामीबिया की जीत में विकेटकीपर-बल्लेबाज जेन ग्रीन का योगदान सबसे अहम रहा। उन्होंने दबाव भरे हालात में 23 गेंदों पर नाबाद 30 रन ठोकते हुए टीम को जीत की दहलीज पार कराई। कप्तान गेरार्ड एरासमस ने भी 21 गेंदों में 21 रन का उपयोगी योगदान दिया। दोनों ने मिलकर आखिरी ओवरों में टीम को संभाला और ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित की।

Ben Shikongo bowls, Namibia vs South Africa, Only T20I, Windhoek, October 11, 2025

गेंदबाजों ने किया कमाल

नामीबियाई गेंदबाजों ने पूरे मैच में शानदार अनुशासन दिखाया। साउथ अफ्रीका को 20 ओवर में 8 विकेट पर सिर्फ 134 रन पर रोकना अपने आप में बड़ी उपलब्धि रही। रूबेन ट्रम्पेलमैन ने तीन विकेट लेकर अफ्रीकी बल्लेबाजों की रीढ़ तोड़ी, जबकि मैक्स हेइंगो ने दो विकेट झटके। कप्तान एरासमस, स्मिट और बेन शिकोंगो ने 1-1 विकेट लेकर विपक्ष को पूरी तरह बैकफुट पर रखा।

Jason Smith top-scored for South Africa with 31, Namibia vs South Africa, Only T20I, Windhoek, October 11, 2025

आईसीसी रैंकिंग में 16वें स्थान पर नामीबिया की धमक

आईसीसी टी20 रैंकिंग में 16वें स्थान पर मौजूद नामीबिया की यह जीत दिखाती है कि अब छोटे देश भी बड़ी टीमों को टक्कर देने की ताकत रखते हैं। साउथ अफ्रीका जैसी टीम के खिलाफ यह जीत नामीबियाई क्रिकेट के लिए एक नई शुरुआत साबित हो सकती है।

Read more:

Yashasvi Jaiswal: सहवाग का 300 वाला रिकॉर्ड तोड़ेगा, यशस्वी जायसवाल पर पूर्व दिग्गज ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

IND vs WI 2nd Test: दिल्ली टेस्ट में रन आउट पर गुस्साए यशस्वी जायसवाल? दिन खत्म होने बाद तोड़ी चुप्पी

'मैंने मुश्किल वक्त में सेंचुरी लगाई...' ऑस्ट्रेलिया दौरे में वनडे टीम से ड्रॉप होने के बाद छलका संजू सैमसन का दर्द, कह डाली दिल की बात