NAM vs SA: नामीबिया ने वर्ल्ड क्रिकेट में बड़ा उलटफेर करते हुए साउथ अफ्रीका को पहली बार टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में चार विकेट से हराया।
NAM vs SA: नामीबिया ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका को टी20 इंटरनेशनल में पहली बार दी मात; वर्ल्ड क्रिकेट में बड़ा उलटफेर

Table of Contents
NAM vs SA Historic Match: 11 अक्टूबर 2025 का दिन नामीबियाई क्रिकेट इतिहास में हमेशा सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। पहली बार अपने घरेलू मैदान पर इंटरनेशनल मैच खेलने उतरी नामीबिया की टीम ने बड़ा कारनामा कर दिखाया।
नामीबिया ने साउथ अफ्रीका को चार विकेट से हराकर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस एकमात्र टी20 मैच में नामीबिया ने साउथ अफ्रीका को मात देकर क्रिकेट जगत में सनसनी फैला दी। इस मुकाबले में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
NAM vs SA: साउथ अफ्रीका को पहली बार किसी एसोसिएट टीम से हार
टी20 इंटरनेशनल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब साउथ अफ्रीका की टीम किसी एसोसिएट सदस्य देश से हार गई हो। यह हार न केवल साउथ अफ्रीका के लिए झटका है बल्कि नामीबिया के लिए गर्व का पल भी है। नामीबिया ने चौथी बार किसी फुल मेंबर टीम को हराया है। इससे पहले वह आयरलैंड, जिम्बाब्वे और श्रीलंका को भी शिकस्त दे चुका है।
जेन ग्रीन बने हीरो, कप्तान एरासमस का भी योगदान
नामीबिया की जीत में विकेटकीपर-बल्लेबाज जेन ग्रीन का योगदान सबसे अहम रहा। उन्होंने दबाव भरे हालात में 23 गेंदों पर नाबाद 30 रन ठोकते हुए टीम को जीत की दहलीज पार कराई। कप्तान गेरार्ड एरासमस ने भी 21 गेंदों में 21 रन का उपयोगी योगदान दिया। दोनों ने मिलकर आखिरी ओवरों में टीम को संभाला और ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित की।
गेंदबाजों ने किया कमाल
नामीबियाई गेंदबाजों ने पूरे मैच में शानदार अनुशासन दिखाया। साउथ अफ्रीका को 20 ओवर में 8 विकेट पर सिर्फ 134 रन पर रोकना अपने आप में बड़ी उपलब्धि रही। रूबेन ट्रम्पेलमैन ने तीन विकेट लेकर अफ्रीकी बल्लेबाजों की रीढ़ तोड़ी, जबकि मैक्स हेइंगो ने दो विकेट झटके। कप्तान एरासमस, स्मिट और बेन शिकोंगो ने 1-1 विकेट लेकर विपक्ष को पूरी तरह बैकफुट पर रखा।
आईसीसी रैंकिंग में 16वें स्थान पर नामीबिया की धमक
आईसीसी टी20 रैंकिंग में 16वें स्थान पर मौजूद नामीबिया की यह जीत दिखाती है कि अब छोटे देश भी बड़ी टीमों को टक्कर देने की ताकत रखते हैं। साउथ अफ्रीका जैसी टीम के खिलाफ यह जीत नामीबियाई क्रिकेट के लिए एक नई शुरुआत साबित हो सकती है।
Read more: