KKR Mustafizur Rahman Replacement: कोलकाता नाइट राइडर्स मुस्तफिजुर रहमान का रिप्लेसमेंट तलाश कर रही है।
KKR को मिला मुस्तफिजुर रहमान का रिप्लेसमेंट? इस गेंदबाज को लेकर हुई चर्चा; आप भी जान लीजिए नाम
KKR Mustafizur Rahman Replacement: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2026 (IPL 2026) के लिए बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था, लेकिन बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार और भारत में आक्रोश को देखते हुए केकेआर ने बीसीसीआई के निर्देश पर मुस्तफिजुर को रिलीज किया।
मुस्तफिजुर के रिलीज होने के बाद से सभी के मन में यह सवाल उठ रहा था कि अब टीम रिप्लेसमेंट के रूप में किस खिलाड़ी को अपना हिस्सा बनाएगी? तो अब इस सवाल का जवाब मिलता हुआ दिख रहा है। भारतीय क्रिकेटर श्रीवत्स गोस्वामी ने अपने सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट में उस गेंदबाज का नाम बताया, जिसे केकेआर रिप्लेस कर सकती है।
इस खिलाड़ी का दिया सुझाव (KKR)
श्रीवत्स गोस्वामी ने एक्स पर दक्षिण अफ्रीका के डुआन यानसेन के नाम का सुझाव दिया। डुआन कोई और नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज मार्को यानसेन के जुड़वां भाई हैं।

बता दें कि डुआन भी मार्को की तरह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। गेंदबाजी के अलावा वह बल्लेबाजी में अच्छी पकड़ रखते हैं। हालांकि अब तक डुआन ने अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है, लेकिन अब तक घरेलू और लीग क्रिकेट में उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है।
क्या बोले श्रीवत्स गोस्वामी? (KKR)
श्रीवत्स गोस्वामी ने एक्स पर लिखा, "मार्को यानसेन का भाई डुआन यानसेन केकेआर के लिए बुरा रिप्लेसमेंट नहीं है। दोनों एक जैसे हैं और निश्चित रूप से बेहतर बल्लेबाजी कर सकते हैं।"
Marco Jansen’s brother duan Jansen isn’t a bad replacement option for the @KKRiders. Like for like and also can defo bat better. Get him @KKRiders.
— Shreevats goswami (@shreevats1) January 4, 2026
डुआन यानसेन का टी20 करियर
बात करें युआन यानसेन के टी20 करियर की, तो उन्होंने अब तक 48 मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों की 47 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 27.10 की औसत से 46 विकेट लिए हैं, जिसमें बेस्ट फिगर 4/23 का रहा। इसके अलावा 30 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 329 रन बनाए।
Read more: खतरे में सचिन तेंदुलकर का टेस्ट रिकॉर्ड, जो रूट सिर्फ इतने रन पीछे; टूटने वाला है 15921 का पर्वत
ILT20: आईपीएल 2026 से पहले MI ने गंवाया फाइनल, इस टीम ने 46 रन से जीत दर्ज कर अपने नाम किया खिताब
Joe Root: जो रूट का एक और कमाल, रिकी पोंटिंग के बराबर पहुंचे; सचिन के रिकॉर्ड से सिर्फ इतने शतक दूर