Mustafizur Rahman: एक तरफ जहां भारत में बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान के आईपीएल खेलने को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है, वहीं दूसरी ओर इस गेंदबाज ने मैदान पर गेंद से ऐसा गदर मचाया है कि दुनिया देखती रह गई।
शाहरुख खान विवाद के बीच मुस्तफिजुर रहमान ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दुनिया के दूसरे गेंदबाज
Mustafizur Rahman T20 Record: बांग्लादेश के स्टार लेफ्ट-आर्म तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने मैदान पर ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसने तमाम विवादों के शोर को पीछे छोड़ दिया। शाहरुख खान और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से जुड़े सियासी बवाल के बीच मुस्तफिजुर ने 2 जनवरी को टी20 क्रिकेट में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए दुनिया में सबसे तेज 400 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बनने का गौरव प्राप्त किया।
बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में रंगपुर राइडर्स की ओर से खेलते हुए मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) ने सिलेहट टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में ये मुकाम हासिल किया। सिलेहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में उन्होंने विपक्षी टीम के कप्तान मेहदी हसन मिराज को आउट कर अपना 400वां टी20 विकेट पूरा किया। मुकाबले से पहले उनके खाते में 399 विकेट दर्ज थे।
Mustafizur Rahman ने वहाब रियाज को छोड़ा पीछे
मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) ने अपने करियर के महज 315वें टी20 मैच में 400 विकेट पूरे कर लिए। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 335 मैचों में यह आंकड़ा छुआ था। कुल मिलाकर, सभी गेंदबाजों की लिस्ट में मुस्तफिजुर रहमान 400 टी20 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज लेग स्पिनर इमरान ताहिर (320 मैच) को पीछे छोड़ा। इस सूची में उनसे आगे सिर्फ अफगानिस्तान के राशिद खान हैं, जिन्होंने 289 मैचों में ये कीर्तिमान रचा था।
खास क्लब में हुए शामिल
30 वर्षीय मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) टी20 इतिहास में 400 विकेट लेने वाले कुल 11वें गेंदबाज हैं। वो ये उपलब्धि हासिल करने वाले बांग्लादेश के केवल दूसरे खिलाड़ी भी बने हैं। उनसे पहले ये मुकाम अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने 2022 में 353 मैचों में हासिल किया था।
क्यों चल रहा है विवाद?
ये रिकॉर्ड ऐसे समय आया है, जब मुस्तफिजुर रहमान का नाम भारत में बड़े विवाद से जुड़ा है। आईपीएल 2026 ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा, जिससे वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे बांग्लादेशी खिलाड़ी बने। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की खबरों के बीच इस खरीद पर सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में नाराजगी देखी गई और कुछ वर्गों ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों के बहिष्कार की मांग उठाई।
Read More Here:
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन