IPL से हुए बाहर, लेकिन भारत में ही 2026 टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे मुस्तफिजुर रहमान; बांग्लादेश ने टीम में किया शामिल

Mustafizur Rahman: मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से तो बाहर कर दिया गया, लेकिन उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बांग्लादेश का हिस्सा बनाया गया। बांग्लादेश को शेड्यूल के मुताबिक टी20 विश्व कप के मुकाबले भारत में खेलने हैं।

iconPublished: 04 Jan 2026, 03:06 PM
iconUpdated: 04 Jan 2026, 03:13 PM

Mustafizur Rahman, T20 World Cup 2026: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को आईपीएल 2026 से बाहर हो चुके हैं। बीते शनिवार (03 जनवरी) कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मुस्तफिजुर को बीसीसीआई के निर्देश पर रिलीज कर दिया। इसके अगले दिन बांग्लादेश ने भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का एलान किया, जिसमें मुस्तफिजुर का नाम भी शामिल रहा।

बता दें कि अब तक टी20 विश्व कप शेड्यूल के मुताबिक, बांग्लादेश को सभी लीग मैच भारत की सरजमीं पर खेलने हैं। आगामी टी20 टूर्नामेंट में सभी टीमें 4-4 लीग मैच खेलेंगे, जिसमें बांग्लादेश भी शामिल है। बांग्लादेश को 4 में से 3 मैच कोलकाता में और बाकी 1 मैच मुंबई में खेलना है।

Mustafizur Rahman

IPL से हुए बाहर, लेकिन भारत में खेलेंगे वर्ल्ड कप! (Mustafizur Rahman)

मुस्तफिजुर को आईपीएल से बाहर कर दिया गया, लेकिन वह भारत में वर्ल्ड कप खेलने के लिए तैयार दिख रहे हैं। इस खबर को लिखे जाने तक ऐसा कोई भी आधिकारिक अपडेट नहीं आया है कि टी20 विश्व कप में बांग्लादेश के मैच भारत में नहीं खेले जाएंगे।

IPL से पहले होगा टी20 वर्ल्ड कप (Mustafizur Rahman)

गौर करने वाली बात यह भी है कि टी20 वर्ल्ड कप आईपीएल से पहले खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत 07 फरवरी से होगी, जबकि फाइनल मैच 08 मार्च को खेला जाएगा। इसके बाद ही आईपीएल का अगला सीजन होगा। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि बांग्लादेश का टी20 वर्ल्ड कप में भारत की सरजमीं पर खेलने पर क्या फैसला आता है।

Mustafizur Rahman

बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप के मैच शिफ्ट करने की उठाई मांग (Mustafizur Rahman)

हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि बांग्लादेश की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मुकाबलों को भारत की जगह श्रीलंका में करवाने की मांग उठ चुकी है। बांग्लादेश के खेल सलाहाकार आसिफ नजरुल ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से अनुरोध करते हुए कहा कि अगर बांग्लादेश का अनुबंधित खिलाड़ी भारत में नहीं खेल सकता, तो पूरी टीम का भी वहां खेलना सुरक्षित नहीं है। लिहाजा मुकाबलों को श्रीलंका में करवाया जाए।

Read more: विजय हजारे ट्रॉफी में 'दर्जी' के बेटे की फिरकी पर नाचे बल्लेबाज, IPL में SRH का हिस्सा; आप भी जान लीजिए नाम

Bangladesh: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बांग्लादेश ने जारी किया स्क्वॉड, विवाद के बीच 'हिंदू' खिलाड़ी को बनाया कप्तान

IPL विवाद पर बांग्लादेश के कदम से मचा हंगामा, T20 वर्ल्ड कप मैच शिफ्ट करने की कोशिश पर BCCI की तीखी प्रतिक्रिया