IPL से निकाले जाने के 8 साल बाद मुस्तफिजुर रहमान की इस लीग में वापसी, बोर्ड ने पोस्टर जारी कर की पुष्टि

Mustafizur Rahman: बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान इंडियन प्रीमियर लीग 2026 से बाहर होने के बाद फिर से खबरों में हैं और अब पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में लौट आए हैं।

iconPublished: 06 Jan 2026, 11:36 PM

Mustafizur Rahman Joins PSL: भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़ते क्रिकेट तनाव के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान, जिन्हें टीम इंडिया की आईपीएल 2026 से बाहर कर दिया गया था, अब दूसरे देश की लीग में शामिल हो गए हैं।

दरअसल मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) पड़ोसी देश की पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में शामिल हो गए हैं। आठ साल बाद लीग में उनकी वापसी ने दक्षिण एशियाई क्रिकेट के राजनीतिक माहौल को और गरमा दिया है।

PSL ने किया वेलकम

पाकिस्तान सुपर लीग ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्टर जारी कर मुस्तफिजुर के शामिल होने की पुष्टि की। लीग ने लिखा, "बल्लेबाजों जरा संभलकर... क्योंकि नए दौर में अब 'फिज' का तूफान आने वाला है।" बता दें कि PSL का ड्राफ्ट 21 जनवरी को होने वाला है। मुस्तफिजुर इससे पहले लाहौर कलंदर्स के लिए खेल चुके हैं। चूंकि आईपीएल और पीएसएल की तारीखें आपस में टकरा रही हैं, ऐसे में मुस्तफिजुर ने भारतीय लीग के बजाय पाकिस्तानी लीग को चुनकर अपने इरादे साफ कर दिए हैं।

Mustafizur Rahman Joins PSL 11

Mustafizur Rahman को 9.20 करोड़ का झटका

मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) आईपीएल 2026 की नीलामी में बिकने वाले इकलौते बांग्लादेशी खिलाड़ी थे। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने भारी-भरकम 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि, बीसीसीआई के निर्देश पर केकेआर ने उन्हें रिलीज कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश में हुई हालिया सांप्रदायिक हिंसा और सुरक्षा चिंताओं को इस फैसले की मुख्य वजह बताया गया है।

PSL में होगी भारी मांग

PSL का आगाज 23 मार्च से होना है, जो आईपीएल से मात्र तीन दिन पहले शुरू होगा। इस बार लीग में दो नई टीमें भी जुड़ रही हैं। अपनी घातक स्लोअर गेंदों और डेथ ओवरों की विशेषज्ञता के कारण मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) इस बार ड्राफ्ट में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ियों में से एक हो सकते हैं। बता दें कि अपकमिंग टी20 वर्ल्ड कप से पहले मुस्तफिजुर रहमान और बीसीसीआई के बीच का ये विवाद क्रिकेट जगत में चर्चा का सबसे बड़ा केंद्र बना हुआ है।

Read More Here:

Vishal Jayswal Exclusive: इत्तेफाक या प्लान? विशाल जयसवाल ने विराट कोहली को कैसा किया आउट? SPORTS YAARI पर खोला राज

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?