Mushfiqur Rahim: बांग्लादेश के दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने अपने 100वें टेस्ट में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। ढाका में आयरलैंड के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के उन चुनिंदा खिलाड़ियों की एलीट लिस्ट में जगह बनाई
Mushfiqur Rahim: 100वें टेस्ट मुकाबले में मुशफिकुर रहीम ने शतक जड़कर रचा इतिहास, दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल
ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में गुरुवार का दिन बांग्लादेश क्रिकेट इतिहास के सुनहरे पलों में दर्ज हो गया। अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने अपने 100वें टेस्ट मुकाबले में शतक लगाकर ना केवल टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, बल्कि उन चुनिंदा दिग्गजों की सूची में शामिल हो गए, जिनके लिए यह उपलब्धि किसी स्वप्न से कम नहीं रही।
पहले दिन आयरलैंड के गेंदबाजों ने बांग्लादेश को रोकने की भरपूर कोशिश की थी, लेकिन दूसरे दिन 99* पर लौटे मुशफिकुर बेहद संयमित और धैर्यपूर्ण नज़र आए। जॉर्डन नील और मैथ्यू हम्फ्रीज की सधी गेंदबाजी के बावजूद उन्होंने अपनी क्लास दिखाई। 91वें ओवर की तीसरी गेंद पर आया वह शतक—अनुभव, जज्बा और तकनीक का परफेक्ट मिश्रण था।
इस तरह पूरा किया Mushfiqur Rahim ने अपना शतक
दूसरे दिन की शुरुआत में मैदान पर कदम रखते वक्त स्कोरबोर्ड पर उनका व्यक्तिगत स्कोर 99* था और पूरे स्टेडियम में उत्सुकता चरम पर थी। जॉर्डन नील ने पैड की लाइन पर एक फुलर गेंद फेंकी, जिसे मुशफिकुर (Mushfiqur Rahim) ने नपे-तुले अंदाज में स्क्वायर लेग की ओर खेल दिया। शॉट गेंद की रफ्तार से ज्यादा उनके शांत स्वभाव का प्रतीक था।
टेस्ट क्रिकेट के एलीट क्लब में हुए शामिल
100वें टेस्ट में शतक लगाना टेस्ट इतिहास की सबसे कठिन उपलब्धियों में से एक माना जाता है। मुशफिकुर (Mushfiqur Rahim) से पहले यह कारनामा सिर्फ 10 दिग्गज खिलाड़ियों ने किया था जिनमें रिकी पॉन्टिंग, जो रूट, डेविड वॉर्नर जैसे महान नाम शामिल हैं। अब इस एलीट क्लब में मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) भी जुड़ गए हैं, जिसने उनके नाम को टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में और अधिक स्वर्णिम बना दिया।
बांग्लादेश की पारी को मिला मजबूत आधार
292/4 से आगे खेलते हुए बांग्लादेश को एक अच्छी साझेदारी की जरूरत थी और मुशफिकुर ने कमान बखूबी संभाली। आयरलैंड के गेंदबाजों ने दिन की शुरुआत में दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन मुशफिकुर (Mushfiqur Rahim) के सेट होते ही मैच पर बांग्लादेश की पकड़ मजबूत होती चली गई।
आयरलैंड के खिलाफ बढ़त की ओर
शतक के बाद बांग्लादेश ने रनगति बढ़ाते हुए आयरलैंड के लिए मुश्किलें और ज्यादा खड़ी कर दीं। शीर्ष क्रम के जल्दी आउट होने के बाद अनुभवी मुशफिकुर ने जिम्मेदारी लेते हुए टीम को सुरक्षित स्थिति में पहुंचाया। उनके शानदार शतक ने यह संकेत दे दिया है कि बांग्लादेश इस मुकाबले में एक मजबूत जीत की दिशा में आगे बढ़ चुका है।