IPL 2025: BCCI ने दिल्ली कैपिटल्स के कोच मुनाफ पटेल पर लगाया भारी भरकम जुर्माना, लाइव मैच में की थी ये गलती

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के बॉलिंग कोच और भारत के पूर्व तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल (Munaf Patel) एक बार फिर चर्चा में हैं। IPL 2025 के मैच नंबर 32 में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबले के दौरान मुनाफ पटेल ने आचार संहिता का उल्लंघन किया।

iconPublished: 17 Apr 2025, 03:58 PM
iconUpdated: 30 May 2025, 04:17 PM

Munaf Patel Breach IPL Code of Conduct: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 32वां मैच 16 अप्रैल को खेला गया। जो कि आईपीएल 2025 का सुपर ओवर मैच था। यह मैच दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) के बीच खेला गया। दिल्ली इसे जीतने में कामयाब रही और पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई। इस मैच से जुड़ा एक विवाद सामने आया है। जिसके चलते दिल्ली कैपिटल्स के बॉलिंग कोच मुनाफ पटेल (Munaf Patel) पर भारी जुर्माना लगाया गया है।

Munaf Patel ने क्या गलती की?

दिल्ली में खेले गए इस मैच के दौरान मुनाफ पटेल (Munaf Patel) और चौथे अंपायर के बीच तीखी बहस हो गई, जिसके चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उनके खिलाफ सख्त कदम उठाया है। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मैच के दौरान मुनाफ पटेल और चौथे अंपायर के बीच बहस की मुख्य वजह साफ तौर पर सामने नहीं आई है।

हालांकि, माना जा रहा है कि मुनाफ 12वें खिलाड़ी को पानी और खिलाड़ियों के लिए अहम रणनीतिक संदेश लेकर मैदान पर भेजने की इजाजत मांग रहे थे, जिस पर चौथे अंपायर ने आपत्ति जताई। वायरल हो रहे वीडियो में मुनाफ पटेल को गुस्से में हाथ हिलाते हुए अंपायर से बात करते देखा जा सकता है।

बीसीसीआई ने मुनाफ पटेल पर लगाया भारी भरकम जुर्माना

बीसीसीआई ने 16 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान चौथे अंपायर से तीखी बहस के लिए मुनाफ पटेल (Munaf Patel) पर मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही उनके खाते में एक डिमेरिट पॉइंट भी जोड़ा गया है।

बीसीसीआई ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए इस कार्रवाई की जानकारी दी। बोर्ड ने बताया कि मुनफ पटेल को लेवल 1 के अपराध का दोषी पाया गया है, जिसके लिए मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है। बयान में यह भी कहा गया कि मुनफ ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है और मैच रेफरी द्वारा दी गई सजा को मान लिया है।

बीसीसीआई ने कप्तान अक्षर पटेल पर भी लगाया है जुर्माना

आईपीएल 2025 के 29वें मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ स्लो ओवर रेट के लिए दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था। टीम निर्धारित समय में ओवर पूरे नहीं कर सकी थी। जिस के बाद आईपीएल नियमों के अनुच्छेद 2.22 के तहत उल्लंघन माना गया था। मैच के बाद बीसीसीआई ने यह कार्रवाई की थी।

Read More Here:

नो बॉल, नॉट आउट और फिर स्टंपिंग... बचते-बचते आखिर फंस ही गए Ayush Badoni, MS Dhoni के 'मास्टरप्लान' ने 5 गेंदों में किया खेल खत्म

रेड छोड़कर ग्रीन जर्सी में क्यों उतरी RCB टीम? जानिए इसके पीछे की दिलचस्प कहानी और कैसा है रिकॉर्ड

EXCLUSIVE: शतक से पहले प्रियांश को पोंटिंग-श्रेयस ने क्या कहा था? युवा क्रिकेटर ने खोला PBKS के ड्रेसिंग रूम का राज

Riyan Parag को दिया गया गलत आउट? अंपायर ने आउट दिया तो मैदान पर हुई बहस! क्रिकेटर ने कही ये बात

Follow Us Google News