WPL 2026 से पहले मुंबई इंडियंस ने ऑस्ट्रेलिया की पूर्व लेग स्पिनर को स्पिन बॉलिंग कोच नियुक्त किया है। उनके आने से टीम की गेंदबाजी और मजबूत हुई है।
Mumbai Indians की गेंदबाजी होगी और मजबूत, अगले सीजन के लिए ऑस्ट्रेलियाई लेजेंड बने बॉलिंग कोच
Mumbai Indians new bowling coach: वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 से पहले मुंबई इंडियंस ने अपनी कोचिंग टीम को और मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। दो बार की चैंपियन रह चुकी यह टीम अगले सीजन में खिताब बचाने के इरादे से मैदान में उतरेगी और इसके लिए मैनेजमेंट ने गेंदबाजी विभाग पर खास फोकस किया है।
मुंबई इंडियंस की पहचान हमेशा से संतुलित टीम और मजबूत बॉलिंग अटैक रही है। अब फ्रेंचाइजी ने इस ताकत को और धार देने के लिए एक अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को अपने सपोर्ट स्टाफ में शामिल किया है, जिससे आने वाले सीजन में टीम की गेंदबाजी और खतरनाक नजर आ सकती है।
ऑस्ट्रेलियाई लेजेंड बनीं Mumbai Indians की स्पिन बॉलिंग कोच
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने ऑस्ट्रेलिया की पूर्व लेग स्पिनर क्रिस्टन बीम्स को स्पिन बॉलिंग कोच नियुक्त किया है। वह WPL 2026 से पहले टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बनेंगी। बीम्स, हेड कोच लिसा कीटली और फास्ट बॉलिंग कोच झूलन गोस्वामी के साथ मिलकर काम करेंगी। झूलन जैसी दिग्गज गेंदबाज के साथ उनकी जोड़ी से टीम के गेंदबाजी यूनिट को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।
Mumbai Indians: कौन हैं क्रिस्टन बीम्स?
क्रिस्टन बीम्स का इंटरनेशनल करियर काफी प्रभावशाली रहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 1 टेस्ट, 30 वनडे और 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसके अलावा वीमेंस बिग बैश लीग (WBBL) में 45 मुकाबलों का अनुभव भी उनके पास है। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद बीम्स ने कोचिंग में कदम रखा और WBBL, द हंड्रेड जैसी लीग्स में कोचिंग कर चुकी हैं। वह ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 महिला टीम की हेड कोच भी रह चुकी हैं, जिससे उनके डेवलपमेंट वर्क का अंदाजा लगाया जा सकता है।

Mumbai Indians: वर्ल्ड कप जीत में भी निभाया अहम किरदार
क्रिस्टन बीम्स का नाम सिर्फ कोचिंग ही नहीं, बल्कि बड़े टूर्नामेंट में प्रदर्शन के लिए भी जाना जाता है। 2017 महिला वनडे वर्ल्ड कप में वह टूर्नामेंट की तीसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज रही थीं और ऑस्ट्रेलिया की खिताबी जीत में उनका अहम योगदान रहा था। एक वीडियो संदेश में बीम्स ने कहा कि झूलन गोस्वामी जैसी महान खिलाड़ी के साथ काम करना उनके लिए खास अनुभव होगा, जिनके खिलाफ वह खुद मैदान में खेल चुकी हैं।
WPL 2026 के लिए Mumbai Indians की स्क्वॉड
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम में हरमनप्रीत कौर, नैट सिवर-ब्रंट, हेली मैथ्यूज, अमनजोत कौर, कमलिनी जी, अमेलिया केर, शबनीम इस्माइल, संस्कृति गुप्ता, सजना सजीवन, रहीला फिरदौस, निकोला कैरी, पूनम खेमनार, त्रिवेणी वशिष्ठ, नल्ला रेड्डी, साइका इशाक और मिली इलिंगवर्थ शामिल हैं।
Read More Here:
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन