Sarfaraz khan की घातक फॉर्म ने टीम सिलेक्टर्स के उड़ाए होश, जड़ा दोहरा शतक; सिराज सहित हैदराबाद के गेंदबाजों का किया बुरा हाल

Sarfaraz Khan: हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में मुंबई और मेजबान हैदराबाद के बीच एलीट ग्रुप डी के इस मैच के दूसरे दिन सरफराज ने ये कमाल किया। सरफराज खान ने रणजी के दूसरे दिन हैदराबाद के गेंदबाजों जिसमें मोहम्मद सिराज भी शामिल रहे जमकर कुटाई की।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 23 Jan 2026, 04:26 PM
iconUpdated: 23 Jan 2026, 04:35 PM

Sarfaraz Khan: टीम इंडिया से लगातार बाहर चल रहे सरफराज खान के बल्ले ने एक बार फिर दिखा दिया है कि उनके बल्ले में अभी बहुत जान है। भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान ने अपनी बेहतरीन फॉर्म को जारी रखते हुए रणजी ट्रॉफी में एक बार फिर जबरदस्त दोहरा शतक जमा दिया।

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में मुंबई और मेजबान हैदराबाद के बीच एलीट ग्रुप डी के इस मैच के दूसरे दिन सरफराज ने ये कमाल किया। सरफराज खान ने रणजी के दूसरे दिन हैदराबाद के गेंदबाजों जिसमें मोहम्मद सिराज भी शामिल रहे जमकर कुटाई की।

पहले दिन Sarfaraz Khan ने जड़ा शतक

पहले बल्लेबाजी कर रही मुंबई की ओर से सरफराज ने मैच के पहले दिन अपना शतक पूरा कर लिया था और 142 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस दौरान उन्होंने टीम के कप्तान सिद्धेश लाड के साथ मिलकर 249 रन की बेहतरीन साझेदारी की थी। लाड ने भी शतक जड़ा था और 104 रन बनाकर आउट हुए थे।

Sarfaraz Khan
Sarfaraz Khan

Sarfaraz Khan के बल्ले से निकला दोहरा शतक

सरफराज ने हालांकि दूसरे दिन भी अपना हमला जारी रखा और आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने बिना वक्त गंवाए शुक्रवार 23 जनवरी को मैच दूसरे दिन के पहले सेशन में ही अपना दोहरा शतक भी पूरा कर लिया। मुंबई के इस स्टार बल्लेबाज ने सिर्फ 206 गेंदों में ये दोहरा शतक लगाया, जो उनके फर्स्ट क्लास करियर का 5वां दोहरा शतक है और ये सिर्फ 61 मैच में आए हैं। सरफराज ने इस दौरान हैदराबाद के कप्तान और टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज समेत सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।

आखिरकार 227 रन के बेहतरीन स्कोर के साथ सरफराज खान की जबरदस्त पारी का अंत हुआ। उन्होंने ये रन सिर्फ 219 गेंदों में बनाए, जिसमें 19 चौके और 9 छक्के शामिल थे। उन्हें रक्षन ने क्लीन बोल्ड किया और मुंबई को छठा झटका दिया। हालांकि, आउट होने से पहले ही सरफराज ने टीम को 488 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया था।

Sarfaraz Khan ने दिया टीम सिलेक्टर्स को करारा जवाब

इस दोहरे शतक के साथ ही सरफराज खान ने एक बार फिर टीम इंडिया मैनेजमेंट और सिलेक्शन कमेटी को उनकी अनदेखी का करारा जवाब दिया है। पिछले कुछ महीनों से सरफराज लगातार रन बना रहे हैं। पिछले साल ही उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक जबरदस्त शतक जमाया था। फिर इसके बाद उनके बल्ले से विजय हजारे ट्रॉफी में भी शतक निकला था और अब नए साल की शुरुआत ही उन्होंने इस दोहरे शतक के साथ की है।

Read More: Shubman Gill: रणजी ट्रॉफी में फ्लॉप हुए शुभमन गिल, कमबैक मैच में नहीं खुल पाया खाता

IND vs NZ: जीत के बावजूद बदलाव तय? न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे T20 में टीम इंडिया की कैसी होगी प्लेइंग 11

IPL 2026 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को लगा 14.20 करोड़ का बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हुआ चोटिल