हांगकांग सिक्सेस जीतकर पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कॉपी किया हार्दिक पांड्या का आइकॉनिक पोज, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

Hong Kong International Sixes 2025: पाकिस्तान ने रविवार, 9 नवंबर को हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट के फाइनल में कुवैत को 43 रनों से हराकर रिकॉर्ड छठी बार खिताब अपने नाम कर लिया। हालांकि, जीत से ज्यादा ध्यान पाकिस्तानी बैटिंग ऑलराउंडर मुहम्मद शहजाद (Muhammad Shahzad) के जश्न ने खींचा।

iconPublished: 10 Nov 2025, 08:34 AM
iconUpdated: 10 Nov 2025, 08:36 AM

Muhammad Shahzad Copied Hardik Pandya Iconic Pose: हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने एक बार फिर अपना जलवा दिखाया और रिकॉर्ड छठी बार खिताब अपने नाम कर लिया। रविवार, 9 नवंबर को मोंग कॉक के मिशन रोड ग्राउंड में हुए फाइनल मैच में पाकिस्तान ने कुवैत को 43 रन से हराया। इस जीत से पाकिस्तान ने साफ कर दिया कि इस टूर्नामेंट में उसकी पकड़ अब भी मजबूत है।

लेकिन मैच जीतने से ज्यादा सोशल मीडिया पर चर्चा पाकिस्तानी बैटिंग ऑलराउंडर मुहम्मद शहजाद (Muhammad Shahzad) की हो रही है। फाइनल जीतने के बाद उन्होंने एक खास अंदाज में सेलिब्रेशन पोज किया, जो हार्दिक पांड्या के आइकॉनिक ट्रॉफी पोज से मेल खाता है। जिसे देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

शहजाद ने की हार्दिक पांड्या की कॉपी

दरअसल, ट्रॉफी मिलने के बाद शहजाद (Muhammad Shahzad) ने उसी अंदाज में जश्न मनाया, जैसा भारतीय स्टार हार्दिक पांड्या ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद किया था। शहजाद ने ट्रॉफी को जमीन पर रखा और कंधा उचकाने वाला ‘शोल्डर-श्रग’ पोज दिया। ये तस्वीर जैसे ही सोशल मीडिया पर आई, फैंस ने तुरंत इसे हार्दिक पांड्या की याद से जोड़ दिया। देखते ही देखते ये फोटो वायरल हो गई।

हार्दिक पांड्या का आइकॉनिक ट्रॉफी पोज

हार्दिक पांड्या ने सबसे पहले यह "शोल्डर श्रग वाला स्वैग पोज" तब किया था, जब भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीता था। उन्होंने यह पोज अपनी इंस्टाग्राम फोटो में शेयर किया था। फिर जब भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीती, तब भी हार्दिक ने वही पोज दोबारा किया और तस्वीर डाली। इसके बाद भारत ने एशिया कप तो जीत लिया, लेकिन ट्रॉफी हाथ में नहीं मिली। इसके बावजूद हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर ट्रॉफी वाला इमोजी लगाकर फिर से यही पोज शेयर कर दिया।

Muhammad Shahzad Copied Hardik Pandya iconic pose after pakistan winning Hong Kong Sixes for record sixth time

हांगकांग सिक्सेस में Muhammad Shahzad का प्रदर्शन

पाकिस्तानी युवा खिलाड़ी मुहम्मद शहजाद सिर्फ 21 साल के हैं। शहजाद हांगकांग सिक्सेस 2025 में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 5 मैचों में 7 विकेट लिए। इस सीजन में उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3/11 रहा।

Read More Here:

फ्रेंचाइजियों ने इन खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता, एक क्लिक में देखें सभी WPL 2026 टीमों की रिलीज लिस्ट

RCB हो या MI किसने किसे किया रिटेन? एक क्लिक में देखें WPL 2026 की सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट

ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेंगे कमबैक, BCCI ने की IND vs SA टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा

Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? खुद कभी नहीं पहनी इंडियन जर्सी, आज उनकी टीम बन गई वर्ल्ड चैंपियन