MS Dhoni: टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि 2026 का आईपीएल एमएस धोनी के लिए आखिरी सीजन हो सकता है। वह बीच में ही टूर्नामेंट छोड़ सकते हैं।
MS Dhoni: आईपीएल 2026 एमएस धोनी के लिए होगा आखिरी सीजन? टूर्नामेंट के बीच लेंगे संन्यास? पूर्व दिग्गज ने ठोका बड़ा दावा
MS Dhoni, IPL 2026: आईपीएल 2026 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच होने वाले संभावित ट्रेड को लेकर चर्चा तेज है। कथित तौर पर कहा जा रहा है कि राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ट्रेड के जरिए चेन्नई का हिस्सा बनेंगे। वहीं उनकी जगह राजस्थान की तरफ से रवींद्र जडेजा और सैम कर्रन जैसे खिलाड़ियों की मांग की गई है। इसी बीच एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर भी चर्चा तेज हो गई।
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि 2026 का आईपीएल एमएस धोनी के लिए आखिरी हो सकता है। वह सीजन के बीच में ही टूर्नामेंट से दूरी बना लेंगे। कैफ ने धोनी के संन्यास की बात तो नहीं की, लेकिन उनका मतलब संन्यास से ही था।

धोनी चाहते हैं कि संजू चेन्नई का हिस्सा बने (MS Dhoni)
कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि खुद एमएस धोनी चाहते हैं कि संजू चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बने। संजू के आ जाने से टीम की कप्तानी सुरक्षित हाथों में जा सकती है। 2022 में सीएसके ने रवींद्र जडेजा को कप्तानी सौंपी गई थी, लेकिन बतौर कप्तान जड्डू बुरी तरह फ्लॉप हुए थे। जडेजा की कप्तानी में टीम ने 8 मैचों में सिर्फ 1 मैच जीता था।

क्या बोले मोहम्मद कैफ? (MS Dhoni)
मोहम्मद कैफ ने कहा, "दोनों ही खिलाड़ियों ने 2008 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। अगर यह ट्रेड (संजू सैमसन का सीएसके में आना) होता है, तो इस बार यह धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है। यह भी हो सकता है कि धोनी बीच सीजन में ही आईपीएल छोड़ दें। अगर संजू टीम और मैनेजमेंट के साथ फिट हो जाते हैं, तब धोनी उन्हें कप्तानी सौंप सकते हैं।"
मौजूदा वक्त में रुतुराज गायकवाड़ सीएसके के कप्तान (MS Dhoni)
गौरतलब है कि मौजूदा वक्त में रुतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं। 2024 के सीजन में गायकवाड़ को टीम की कमान सौंपी गई थी। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई दोनों ही बार प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी।
IPL 2026: संजू सैमसन के जाने के बाद कौन बनेगा राजस्थान रॉयल्स का कप्तान? ये 2 नाम रेस में सबसे आगे