ICC ने MS Dhoni को दिया खास सम्मान, सचिन, गावस्कर और द्रविड़ जैसे दिग्गजों के एलीट क्लब में शामिल

आईसीसी ने सोमवार को अपने आईसीसी हॉल ऑफ फेम में भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान रहे MS Dhoni को भी शामिल कर लिया है। इसके साथ ही धोनी इस सम्मान को पाने वाले भारत के 11वें खिलाड़ी बने।

icon द्वारा Kalpesh Kalal
iconPublished: 10 Jun 2025, 09:56 AM
iconUpdated: 10 Jun 2025, 11:34 PM

MS Dhoni received the honor of ICC Hall of Fame: भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे महान कप्तानों में से एक रहे महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के अपने करियर में हासिल की गई खास उपलब्धियों के लिए आईसीसी ने खास सम्मान से नवाजा है। इस पूर्व दिग्गज कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज को आईसीसी ने सोमवार को स्पेशल इवेंट में वो सम्मान दिया है जो अब तक वर्ल्ड क्रिकेट में बहुत कम प्लेयर्स को नसीब हो सका है।

MS Dhoni बने आईसीसी हॉल ऑफ फेम

जी हां...विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन और चैंपियन कप्तान में शुमार रहे भारत के लीजेंड एमएस धोनी (MS Dhoni) को आईसीसी से ऐसा गौरव प्राप्त हुआ है जो भारत के लिए कुछ ही खिलाड़ी हासिल कर सके हैं। इस खास सम्मान के रूप में आईसीसी ने धोनी को आईसीसी हॉल ऑफ फेम के सम्मान से नवाजे गए हैं। इसके साथ ही ये दिग्गज खिलाड़ी इस स्पेशल ओनर को हासिल करने वाले 11वें भारतीय खिलाड़ी बने और वो सचिन, गावस्कर, द्रविड़ जैसे दिग्गजों के एलीट क्लब में शामिल हो गए।

आईसीसी ने धोनी समेत 7 खिलाड़ियों को इस पुरस्कार से नवाजा

आईसीसी की तरफ से सोमवार 9 जून को लंदन में एक खास समारोह आयोजित किया गया था। इस समारोह में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) समेत 7 खिलाड़ियों को दिया गया। इसके साथ ही धोनी अब वर्ल्ड क्रिकेट के इन 115 खिलाड़ियों में भी शामिल हो गए हैं जो इस सम्मान का गौरव हासिल कर चुके हैं। धोनी के अलावा इस दिन 6 और क्रिकेटर भी हॉल ऑफ फेम बने। जिसमें दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज कप्तान ग्रीम स्मिथ, दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला, न्यूजीलैंड के महान स्पिन गेंदबाज डेनियल वेटोरी, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज मैथ्यू हेडन के साथ ही पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर सना मीर को इस एलीट क्लब में जगह दी है।

महेंद्र सिंह धोनी बने आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वले 11वें भारतीय

क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था आईसीसी ने 2009 में आईसीसी हॉल ऑफ फेम की शुरुआत की। जिसमें अब तक 115 क्रिकेटर को शामिल कर लिया गया है। भारत के लिए इस एलीट क्लब में जगह बनाने वाले खिलाड़ियों में पहली बार 2009 में कपिल देव, सुनील गावस्कर और बिशन सिंह बेदी शामिल हुए थे। जिसके बाद 2015 में अनिल कुंबले, 2018 में राहुल द्रविड़, 2019 में सचिन तेंदुलकर, 2021 में वीनू मांकड़, 2023 में वीरेंद्र सहवाग के साथ ही 2023 में महिला खिलाड़ी डायना इडुलजी और 2024 में नीतू डेविड भी इस क्लब का हिस्सा बने थे। और अब इस सूची में एमएस धोनी (MS Dhoni) का नाम शामिल हो गया है।

Also Read- ENG vs IND: धोनी भी नहीं कर सके अपने करियर में ऐसा कारनामा, ऋषभ पंत इंग्लैंड दौरे पर इतिहास रचने को तैयार

Follow Us Google News