एमएस धोनी नेट वर्थ: जानिए करोड़ों कमाई का असली राज

करोड़ों की कमाई से बनी एमएस धोनी की नेट वर्थ उन्हें दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों में से एक बनाती है। जानिए धोनी की करोड़ों की कमाई और आलीशान लाइफस्टाइल का असली राज। उनके IPL की सैलरी से लेकर उनके बिजनेस साम्राज्य और करोड़ों के निवेश की पूरी जानकारी यहाँ पढ़ें।

icon द्वारा Vanshita Jain
iconPublished: 08 Jan 2026, 11:54 AM
iconUpdated: 08 Jan 2026, 01:21 PM

MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी, जिन्हें प्यार से "कैप्टन कूल" और "थला" कहा जाता है, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के वर्षों बाद भी आर्थिक रूप से एक शक्तिशाली व्यक्तित्व बने हुए हैं। एमएस धोनी की टोटल नेट वर्थ दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों में से एक है। उनका यह सफर किसी दिव्य चरित्र से कम नहीं है।

नीचे एमएस धोनी नेट वर्थ और उनके विविध आय स्रोतों का गहराई से विवरण दिया गया है।

एमएस धोनी की आईपीएल से 2008 से 2025 तक की कमाई

धोनी आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। प्रतिधारण नियमों और 2025 में उनके "अनकैप्ड" स्टेटस के आधार पर उनके वेतन में कई बार बदलाव हुए हैं।

वर्ष

टीम

वार्षिक वेतन (INR)

2008 - 2010

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

₹6 करोड़

2011 - 2013

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

₹8.28 करोड़

2014 - 2015

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

₹12.5 करोड़

2016 - 2017

राइजिंग पुणे सुपरजायंट (RPSG)

₹12.5 करोड़

2018 - 2021

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

₹15 करोड़

2022 - 2024

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

₹12 करोड़

2025

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

₹4 करोड़ (अनकैप्ड खिलाड़ी)

कुल कमाई

लगभग ₹192.84 करोड़

एमएस धोनी की टोटल नेट वर्थ

1,000 करोड़ रुपये से अधिक एमएस धोनी की टोटल नेट वर्थ यह साबित करती है कि उन्होंने क्रिकेट के मैदान की तरह बिजनेस की दुनिया में भी 'मैच फिनिश' करने की कला में महारत हासिल कर ली है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बावजूद उनकी ब्रांड वैल्यू बेमिसाल है, जहाँ आईपीएल से उनकी कुल कमाई 200 करोड़ रुपये तक पहुँच गई है।

2025 के लिए भी उन्हें 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है। एमएस धोनी की नेट वर्थ ऊंचाई का असली श्रेय सिर्फ क्रिकेट को नहीं, बल्कि उनके दूरदर्शी निवेश और विज्ञापनों को जाता है, जो उन्हें हर महीने 4 से 5 करोड़ रुपये की शानदार आय दिलाते हैं। धोनी ने अपनी 'रिटायरमेंट इनिंग्स' को उसी परफेक्शन और चतुराई से प्लान किया है, जिसके लिए वे दुनिया भर में मशहूर हैं।

बीसीसीआई से एमएस धोनी की कुल कमाई

बीसीसीआई मैचों और केंद्रीय अनुबंधों के आंकड़ों पर नज़र डालें, तो एमएस धोनी ने 2004 से 2020 तक कुल ₹50 करोड़ से अधिक की कमाई की है।

शुरुआत में उनकी आय का मुख्य स्रोत मैच फीस थी, पर जल्दी ही उनका प्रदर्शन उन्हें बीसीसीआई की प्रीमियम 'ग्रेड ए' श्रेणी में ले गया। लेवल पार उन्हें हर साल ₹5 करोड़ का रिटेनर चेक मिल गया था, जो उनकी मैच फीस के ऊपर एक एक्स्ट्रा बोनस जैसा था।

इसी वित्तीय विकास ने उन्हें भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे प्रभावशाली और महंगे खिलाड़ियों में शुमार किया। यही कारण है कि एमएस धोनी की नेट वर्थ आज के युवा खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा है।

एमएस धोनी की अन्य आय स्रोत

एमएस धोनी की नेट वर्थ क्रिकेट से ही नहीं बल्कि अपनी ब्रांडिंग और सफल व्यावसायिक उद्यमों से भी अपार धन कमाते हैं। वर्तमान में, धोनी की कुल 1,000 करोड़ रुपये से अधिक है। यही कारण है कि एमएस धोनी नेट वर्थ के मामले में आगे हैं क्योंकि वह आसानी से लग्जरी प्रॉपर्टी में निवेश कर रहे हैं और अपने विश्व प्रसिद्ध बाइक स्टाइल के शौक में लिप्त हैं। आइए जानते विस्तार से धोनी की आज करोड़ों की कमाई के सभी स्रोतों के बारे में ।

विज्ञापन और ब्रांड एंडोर्समेंट का जलवा

धोनी अपने आप में एक ब्रांड हैं। संन्यास के बाद भी उन्हें कई ब्रांडों का प्रचार करते हुए नजर आए हैं। एमएस धोनी ने ये साबित कर दिया है कि उनका नाम सिर्फ एक खिलाड़ी तक महदूद नहीं, बल्कि एक कभी ना ख़तम होने वाला ग्लोबल ब्रांड बन चुका है।

रिटायरमेंट के बाद अक्सर खिलाड़ियों की मार्केट वैल्यू गिर जाती है, लेकिन धोनी आज भी मार्केटिंग की "गोल्ड माइन" बने हुए हैं और करीब 24 से ज्यादा कंपनियों को एंडोर्स कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एमएस धोनी नेट वर्थ में विज्ञापन का एक बहुत बड़ा हिस्सा है, क्योंकि वह एक विज्ञापन के लिए करीब 7 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम लेते हैं। उनके शानदार पोर्टफोलियो में ये दिग्गज कंपनियां शामिल हैं:

बैंकिंग और फाइनेंस: SBI, मास्टर कार्ड

टेक और ई-कॉमर्स: जियो सिनेमा, Oppo, Cars24, Winzo, गूगल पे

लाइफस्टाइल और फुटवियर: Fire-Boltt, एशियन फुटवियर, गल्फ ऑयल

इंडस्ट्रियल और अन्य: स्किपर पाइप्स, MYK Laticrete, Garuda Aerospace (ड्रोन स्टार्टअप

निवेश और व्यावसायिक उद्यम

एम.एस धोनी ने पिछले कुछ सालों में सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, बाल्की स्पोर्ट्स टीमों से लेकर लाइफस्टाइल ब्रांड्स तक काई बिजनेस वेंचर में निवेश किया है। उनका वित्तीय साम्राज्य अब क्रिकेट के मैदान से कहीं बड़ा हो चुका है। स्पोर्ट्स ओनरशिप में काफी दिलचस्पी दिखाई है, जिसमें वो चेन्नईयिन एफसी (फुटबॉल), रांची रेज (हॉकी) और माही रेसिंग टीम इंडिया (सुपरबाइक रेसिंग) के सह-मालिक हैं।

फिटनेस और लाइफस्टाइल क्षेत्र में भी उनका बड़ा नाम है; उनका अपना सेवन (7) ब्रांड लाइफस्टाइल और स्पोर्ट्सवियर हैंडल करता है, जबकी स्पोर्ट्सफिट जिम चेन प्योर इंडिया में फिटनेस सेंटर चला रही है।

इसके अलावा, माही ने खेती में भी कदम रखा है, जहां वो रांची में 43 एकड़ के जैविक फार्म का प्रबंधन करते हैं, जिसमें फल, सब्जियां और डेयरी का काम होता है। साथ ही, आधुनिक तकनीक में दिलचस्पी दिखाते हुए गरुड़ एयरोस्पेस जैसे ड्रोन स्टार्टअप में भी निवेश किया है।

सोशल मीडिया से आय

एमएस धोनी, अन्य हस्तियों की तुलना में सोशल मीडिया पर कम सक्रिय होने के बावजूद, अपनी मजबूत डिजिटल उपस्थिति से काफी कमाई करते हैं। उनके विशाल प्रशंसक आधार के कारण, ब्रांड उनके साथ जुड़ने के लिए बड़ी रकम खर्च करने को तैयार रहती है

  • इंस्टाग्राम पर उनके लगभग 5 करोड़ फॉलोअर्स हैं, जहां वे प्रायोजित पोस्ट के लिए लगभग 1.5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।
  • इसी तरह, फेसबुक पर उनके 3 करोड़ फॉलोअर्स हैं और उन्हें प्रति पोस्ट 8.8 करोड़ से 12 करोड़ रुपये तक की कमाई होती है।
  • हालांकि ट्विटर पर उनके 1 करोड़ फॉलोअर्स हैं, लेकिन वहां से होने वाली उनकी आय का खुलासा नहीं किया गया है।

क्रिकेट की दुनिया में रहना है अपडेट? तो सिर्फ समाचार ही काफी नहीं! IPL न्यूज़, क्रिकेट न्यूज़ और रोज़ाना के खेल समाचार के लिए Sports Yaari Hindi पर आएं। यहाँ फोटो गैलरी के ज़रिए देखें हर खिलाड़ी का खेल और बेहतरीन वेब स्टोरीज़ से पाएं फटाफट अपडेट्स।

Read more: 'ऐसे बच्चे को बीच में मत लाओ...' जब भीड़ में फंसी नन्ही बच्ची को देख पिघला रोहित शर्मा का दिल; VIDEO आपको भी कर देगा खुश

IPL 2026 के लिए मुस्तफिजुर रहमान को मिले थे 9 करोड़ 20 लाख, अब PSL खेलने के लिए मिलेगी सिर्फ इतनी चिल्लर!

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ी राहत, यह स्टार खिलाड़ी हुआ पूरी तरह फिट

FAQs

Q: 2025 में धोनी की नेटवर्थ कितनी है?

Q: धोनी कहाँ रहते हैं?

Q: धोनी की फेवरेट कार कौन सी है?

Q: धोनी के पास टोटल कितना पैसा है?

Q: धोनी के पास कुल कितनी कारें हैं?