IPL 2026 नहीं खेलेंगे MS Dhoni? चोट ने बढ़ाई फैंस की टेंशन! इस दर्द से जूझ रहे हैं कैप्टन कूल, किया खुलासा

MS Dhoni: एमएस धोनी ने आईपीएल 2026 में खेलने को लेकर ऐसा संकेत दिया है, जो उनके फैंस को परेशान कर सकता है। अपने भविष्य को लेकर चल रही अटकलों के बीच धोनी ने खुद इस बारे में खुलकर बात की है।

iconPublished: 11 Aug 2025, 11:12 AM
iconUpdated: 11 Aug 2025, 11:15 AM

MS Dhoni Knee Pain: एमएस धोनी ने कई साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। लेकिन वे अभी भी क्रिकेट से दूर नहीं हैं। धोनी अभी भी आईपीएल में मैच खेलते हैं। लेकिन पिछले कुछ आईपीएल सीजन से यह सवाल उठता रहा है कि क्या एमएस धोनी अगला आईपीएल मैच खेलेंगे। लेकिन धोनी के एक हालिया बयान ने फैंस की टेंशन बढ़ा दी है।

आपको बता दें कि एमएस धोनी (MS Dhoni) फिलहाल 44 साल के हैं। साथ ही वे कई चोटों से भी गुजर रहे हैं। उनकी फिटनेस और भविष्य को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, जिस पर अब खुद 'कैप्टन कूल' ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

दिसंबर तक लेंगे फैसला

हाल ही में एक इवेंट में एमएस धोनी (MS Dhoni) से जब पूछा गया कि क्या वे आईपीएल 2026 में खेलेंगे, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “अरे, घुटने में जो दर्द होता है, उसका ख्याल कौन रखेगा?” उन्होंने आगे बताया कि उनके पास फैसला लेने के लिए दिसंबर तक का समय है और वे अगले कुछ महीनों में ही अंतिम निर्णय लेंगे।

पहले भी रही है घुटनों की समस्या

एमएस धोनी के घुटने की परेशानी कोई नई नहीं है। आईपीएल 2025 के दौरान कई बार उन्हें निचले क्रम में बल्लेबाजी करते देखा गया, जिस पर फैंस और क्रिकेट पंडितों ने सवाल उठाए थे। हालांकि, चन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने साफ किया था कि यह धोनी का सोचा-समझा फैसला था, ताकि वे कम गेंदों का सामना करें और रनिंग पर ज्यादा दबाव न पड़े।

MS Dhoni Knee Pain injury will he play IPL 2026 for CSK

आईपीएल में MS Dhoni के आंकड़े

एमएस धोनी ने अब तक आईपीएल में 278 मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 38.30 के औसत से 5439 रन बनाए हैं। जिसमें 24 अर्धशतक शामिल हैं। एमएस धोनी ने 244 मैचों में चेन्नई की कप्तानी की है। उनकी कप्तानी में सीएसके ने 145 मैच जीते हैं। 96 मैच हारे और एक मैच टाई रहा। एमएस धोनी का जीत प्रतिशत 59.42 है।

Read More Here:

शाहरुख खान के बाद अब सलमान खान भी खरीदेंगे IPL टीम? सल्लू भाई ने तोड़ी चुप्पी, किया बड़ा खुलासा

SHARAFUDDIN ASHRAF EXCLUSIVE INTERVIEW: भारत-अफगानिस्तान के बीच होगा एशिया कप 2025 का फाइनल! क्या बोले शराफुद्दीन अशरफ?

लाखों में बिकी शुभमन गिल की ये जर्सी, रेस में जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल

पाकिस्तान क्रिकेट पर लगा करप्शन का ठप्पा! ECB ने भ्रष्टाचार के आरोप में लगाया 5 साल का बैन, जानें पूरा मामला

Follow Us Google News