MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर अपने चेन्नई के फैंस को खुश होने का मौका दिया है। उन्होंने क्रिकेट के अलावा एक नए खेल में कदम रखा और गुरुवार को चेन्नई में अपने नए स्पोर्ट्स वेंचर का उद्घाटन किया।
क्रिकेट नहीं...कैप्टन कूल ने इस खेल में शुरू किया नया बिजनेस, MS Dhoni ने चेन्नई को दिया बड़ा तोहफा; VIDEO

MS Dhoni New Brand 7Padel at Chennai: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी ने गुरुवार को चेन्नई के खेल प्रेमियों को एक खास तोहफा दिया। यह तोहफा क्रिकेट से जुड़ा नहीं है, बल्कि उन्होंने पैडल में अपना ब्रांड खोला है।
एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अपने नए स्पोर्ट्स वेंचर "7पैडल" का भव्य उद्घाटन किया। इस मौके पर पैडल कोर्ट पर उनका और मशहूर म्यूजिशियन अनिरुद्ध रविचंदर का दोस्ताना मुकाबला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दोनों के शॉट खेलने का वीडियो फैंस का दिल जीतते हुए इंटरनेट पर वायरल हो गया।
20,000 वर्ग फुट में फैला स्पोर्ट्स हब
चेन्नई के ईसीआर के पलवक्कम में स्थित यह अत्याधुनिक स्पोर्ट्स सेंटर लगभग 20,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है। इसमें तीन पैडल कोर्ट, एक पिकलबॉल कोर्ट, स्विमिंग पूल, जिम, रिकवरी रूम, कैफे और सॉना जैसी कई आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी उद्घाटन समारोह में शामिल हुए, जिससे समारोह की भव्यता और बढ़ गई।
View this post on Instagram
MS Dhoni का चेन्नई से खास रिश्ता
उद्घाटन के दौरान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने कहा, “चेन्नई हमेशा मेरे लिए खास रहा है। इस शहर ने मुझे मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह बहुत कुछ दिया है। इसलिए मैंने अपना पहला पेडल सेंटर यहीं शुरू करने का फैसला किया। पेडल एक रोमांचक और मजेदार खेल है। सबसे अच्छी बात यह है कि इसे कोई भी खेल सकता है, सिर्फ प्रोफेशनल नहीं। मेरी कोशिश है कि 7Padel ऐसा स्थान बने जहां खिलाड़ी, परिवार और फिटनेस के शौकीन सभी अपना समय बिता सकें।”

क्या है पेडल?
पैडल एक रैकेट खेल है जिसमें टेनिस और स्क्वैश का मिश्रण होता है। यह आमतौर पर डबल्स फॉर्मेट में खेला जाता है और एक छोटे, बंद कोर्ट पर खेला जाने वाला एक तेज-तर्रार और सामाजिक खेल है। दुनिया भर में इसकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है और एमएस धोनी (MS Dhoni) के इस निवेश से पैडल को भारत में भी एक नई पहचान मिलने की उम्मीद है।
Read More Here:
विराट कोहली-रोहित शर्मा के 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने पर लटकी तलवार, क्या है बड़ी वजह?
टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा ड्रॉ, WCT 2025-27 की अपनी दूसरी टेस्ट सीरीज कब और कहां खेलेगा भारत?
इंग्लैंड दौरे से लौटे हेड कोच गौतम गंभीर, एयरपोर्ट पर किया 'यंग गंस' का गुणगान, कह डाली बड़ी बात