MS Dhoni: क्रिकेट छोड़ इस खेल का लुत्फ उठा रहे हैं एमएस धोनी, इस दिग्गज के साथ करेंगे 'हुक्का पार्टी'?

MS Dhoni: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एसएस धोनी क्रिकेट छोड़ दूसरा खेल एंजॉय करते नजर आ रहे हैं।

iconPublished: 03 Sep 2025, 11:26 PM
iconUpdated: 03 Sep 2025, 11:51 PM

MS Dhoni US Open 2025: एमएस धोनी सोशल मीडिया से काफी दूर रहते हैं, लेकिन फिर भी फैंस की नजरें उन्हें इधर-उधर ढूंढ ही लेती हैं। माही इन दिनों चल रहे यूएस ओपन 2025 में टेनिस का लुत्फ उठाने पहुंचे, जहां से उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई। लेकिन सोशल मीडिया यूजर ने यहां भी धोनी के साथ 'हुक्के' को जोड़ दिया, जिसको लेकर वह इन दिनों चर्चा में हैं।

दरअसल धोनी इन दिनों चल रहे यूएस ओपन (US Open 2025) का क्वार्टरफाइनल मैच देखने पहुंचे। बताया जा रहा है कि माही इन दिनों यूएस में छुट्टियां मना रहे हैं। इसी बीच वह टेनिस का मुकाबला देखने पहुंचे। वहीं फैंस इन तस्वीरों फैंस धोनी और हुक्के से जुड़े मीम्स सोशल मीडिया पर शेयर किए।

सामने आया MS Dhoni का वीडियो

दरअसल, हितेश सांघवी नाम के एक बिजनेसमैन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एमएस धोनी भी बैठे नजर आए। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि धोनी जो मुकाबला देखने पहुंचे थे वो नोवाक जोकोविच और टेलर फ्रिट्ज के बीच खेला गया।

मुकाबले में जोकोविच ने 6-3, 7-5, 3-6, 6-4 से जीत दर्ज की। अब सेमीफाइनल में जोकोविच की टक्कर कार्लोस अल्काराज से होगी। जोकोविच ने अपने करियर में यूएस ओपन का 14वां क्वार्टरफाइनल मैच खेला।

आईपीएल 2026 में धोनी खेलेंगे या नहीं?

गौरतलब है कि पिछले कई सीजन की तरह धोनी ने इस बार भी अगले सीजन को लेकर कुछ क्लियर नहीं किया है। 2025 के सीजन में माही टीम के लिए अंत में बैटिंग करते दिखे थे।

अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या माही 2026 के आईपीएल में खेलते हैं या नहीं। वहीं धोनी ने एक इवेंट में कहा था कि अगले कुछ सीजन के लिए सिर्फ आंखें ही उनका साथ दे रही हैं, बाकी जिस्म का कोई भी हिस्सा साथ नहीं दे रहा है।

Read more: BCCI में होगा बड़ा बदलाव! IPL चेयरमैन का बदल सकता है पद; जानें A टू Z डिटेल

'यूट्यूब पर जो क्रिकेट एक्सपर्ट्स बने बैठे...', रोहित शर्मा के साथ रिश्ते पर गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्पी, हेड कोच ने कह डाली बड़ी बात

Follow Us Google News