MS Dhoni: एमएस धोनी की 'हुक्के' के साथ पुरानी तस्वीर वायरल, साथ में नजर आया दिग्गज गेंदबाज

MS Dhoni Old Photo With Hookah: सोशल मीडिया पर एमएस धोनी की एक तस्वीरे तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह आरपी सिंह के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर के एक कोने में हुक्का भी दिख रहा है।

iconPublished: 02 Sep 2025, 11:48 PM

MS Dhoni Old Photo With Hookah Viral: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) हुक्के को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का एक बयान वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से हुक्के का जिक्र धोनी के लिए किया।

इरफान ने अप्रत्यक्ष रूप से कहा कि जो खिलाड़ी धोनी के लिए हुक्का लगाते थे, उन्हें टीम में जगह मिलती थी। अब इस चर्चा के बीच सोशल मीडिया पर धोनी की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें हुक्का भी नजर आ रहा हैं। तस्वीर में टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह भी दिख रहे हैं।

हुक्के साथ MS Dhoni की पुरानी तस्वीर

वायरल हो रही तस्वीर में देखा जा सकता है कि धोनी के साथ आरपी सिंह सोफे पर बैठे हुए हैं। वहीं तस्वीर में एक किनारे पर हुक्का नजर आ रहा है। तस्वीर शेयर करने वाले शख्स ने हुक्के को हाईलाइट करने की भी कोशिश की है।

MS Dhoni

धोनी और आरपी सिंह के चेहरे पर हंसी नजर आ रही है। ऐसा लग रहा है कि आरपी किसी पर बात हंस रहे हैं, जो उन्हें धोनी बता रहे हैं। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि यह तस्वीर कितनी पुरानी है। इसके अलावा हम इस बात की पुष्टि नहीं करते हैं कि यह वायरल तस्वीर ओरिजनल है। तस्वीर में किसी भी तरह छेड़छाड़ हो सकती है।

इरफान पठान के बयान से मची खलबली

दरअसल वायरल हुए पुराने बयान में इरफान पठान ने कहा कि 2008 की ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान माही ने बयान दिया था कि इरफान अच्छी बॉलिंग नहीं कर रहा है। फिर मैंने माही से इस बारे में पूछा भी था, लेकिन उन्होंने कहा था कि सब ठीक है।

Irfan Pathan and MS Dhoni

हुक्का लगाने की आदत नहीं

इसके आगे इरफान ने कहा था कि मुझे बार-बार चीजें कुरेदने की आदत नहीं है, इससे आत्मसम्मान गिरता है। फिर आगे उन्होंने कहा था कि ना मुझे किसी के कमरे में हुक्का लगाने की आदत है।

Read more: 6,6,6,6,6,6,6..., 38 साल के पोलार्ड ने काटा गदर, 8 गेंदों में 7 छक्के लगाकर हासिल किया बड़ा इनाम

'क्या वाकई 14 साल का...', नितीश राणा ने वैभव सूर्यवंशी की उम्र पर उठाया सवाल; जानकर चौंक जाएंगे आप

Follow Us Google News