12 साल बाद एमएस धोनी को मिलेगा इंसाफ? ₹100 करोड़ मानहानि केस पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, जानें पूरा मामला

MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और 'कैप्टन कूल' महेंद्र सिंह धोनी के 100 करोड़ रुपये के मानहानि मामले में आखिरकार बड़ी प्रगति हुई है। मद्रास हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला लिया है।

iconPublished: 12 Aug 2025, 03:02 PM
iconUpdated: 12 Aug 2025, 03:10 PM

MS Dhoni 100 Cr Defamation Case: पिछले कुछ समय से एमएस धोनी और कोर्ट से जुड़ा कोई न कोई मामला सामने आ रहा है। हाल ही में एक और मामला सामने आया। इस बार भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने दो मीडिया चैनलों और एक पत्रकार पर 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया था।

अब इस मामले में एक बड़ा अपडेट आया है। मद्रास हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के आदेश दिए हैं, जिसके बाद एमएस धोनी (MS Dhoni) अपना बयान दर्ज कराएंगे। यह खबर लगभग 12 साल बाद आई है, जब धोनी को उम्मीद है कि उन्हें न्याय मिलेगा।

क्या है पूरा मामला?

एमएस धोनी ने 2014 में ये मामला दायर किया था। उनका आरोप है कि 2013 के आईपीएल सट्टेबाजी कांड पर एक टीवी बहस के दौरान उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां की गईं। इन टिप्पणियों से उनकी प्रतिष्ठा और गरिमा को ठेस पहुंची। यह मामला एक दशक से भी ज्यादा समय से लंबित था, क्योंकि संबंधित पक्ष सुनवाई टालने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अब अदालत ने त्वरित कार्यवाही का आदेश दिया है।

MS Dhoni 100 crore Defamation Case Madras High Court ordered the commencement of trial against Sudhir Chaudhary G Sampath Kumar and News Nation Network

कोर्ट में पेश होंगे MS Dhoni?

मद्रास हाईकोर्ट के जस्टिस सी वी कार्तिकेयन ने एक एडवोकेट कमिश्नर नियुक्त किया है जो एमएस धोनी (MS Dhoni) का बयान दर्ज करेगा। इस मामले में खास बात यह है कि धोनी को व्यक्तिगत रूप से अदालत में पेश होने की जरूरत नहीं होगी। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि धोनी एक बड़ी हस्ती हैं और उनके आने से अदालत में अफरा-तफरी मच सकती है।

एमएस धोनी के वकील ने कोर्ट में एक हलफनामा भी पेश किया, जिसमें उन्होंने कहा कि वह इस मामले की तेज और निष्पक्ष सुनवाई चाहते हैं और एडवोकेट कमिश्नर के साथ पूरा सहयोग करेंगे।

क्या था आईपीएल 2013 घोटाला?

गौरतलब है कि आईपीएल 2013 स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी कांड को इस टी20 लीग के इतिहास का एक बड़ा विवाद माना जाता है। इस मामले में तीन क्रिकेटरों को स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को दो साल के लिए बैन कर दिया गया था।

Read More Here:

'रियान पराग हैं वजह...' संजू सैमसन के RR छोड़ने पर पूर्व CSK बल्लेबाज ने दिया बड़ा बयान, बताई पर्दे के पीछे की कहानी

जसप्रीत बुमराह खेलेंगे एशिया कप 2025? स्टार पेसर के वर्कलोड मैनेज करने के लिए BCCI ने बनाई ये रणनीति

मोहम्मद शमी से अलग रहने वाली वाइफ हसीन जहां ने दी खुशखबरी, लेकिन पति पर बड़ा आरोप भी लगा दिया!

शाहरुख खान के बाद अब सलमान खान भी खरीदेंगे IPL टीम? सल्लू भाई ने तोड़ी चुप्पी, किया बड़ा खुलासा

Follow Us Google News