एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, देखें लिस्ट में कितने भारतीय शामिल

Asia Cup: एशिया कप 2025 की शुरुआत से पहले हम आपको बताएंगे कि अब तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज कौन हैं।

iconPublished: 15 Aug 2025, 05:37 PM
iconUpdated: 15 Aug 2025, 05:51 PM

Mots Hundred In Asia Cup: एशिया कप (Asia Cup 2025) को लेकर धीरे-धीरे शोर तेज होता जा रहा है। 09 सितंबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में रोहित शर्मा और विराट कोहली भारत के लिए खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे, क्योंकि इस बार का एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और रोहित-विराट टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं। इसी बीच आइए जानते हैं कि एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज कौन हैं।

1- सनथ जयसूर्या (Asia Cup)

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अव्वल नंबर पर हैं। जयसूर्या ने टूर्नामेंट के 25 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 6 शतक जड़े। पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज ने एशिया कप में 53.04 की औसत से कुल 1220 रन बनाए।

sanath jayasuriya

2- विराट कोहली (Asia Cup)

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। कोहली ने एशिया की टीमों के बीच खेले जाने वाले टूर्नामेंट 16 मैचों में 4 शतक लगाए हैं। वहीं किंग कोहली ने एशिया कप में 61.83 की औसत से 742 रन स्कोर किए हैं।

Virat Kohli

3- कुमार संगाकारा

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगाकारा एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं। उन्होंने टूर्नामेंट के 24 मैचों में 4 शतक लगाए और इस दौरान 48.86 की औसत से 1075 रन स्कोर किए।

Kumar Sangakkara

4- शोएब मलिक

पाकिस्तान के शोएब मलिक इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं। मलिक ने 17 मैचों में 3 शतक जड़े और इस दौरान 65.50 की औसत से 786 रन बनाए।

Shoaib Malik

5- लाहिरु थिरिमाने

Lahiru Thirimanne

श्रीलंका के बल्लेबाज लाहिरु थिरिमाने ने एशिया कप के 8 मैचों में 2 शतक लगाए। थिरिमाने ने टूर्नामेंट में 45.37 की औसत से 363 रन बनाए।

Read more: भारत दौरे पर लियोनेल मेसी करेंगे PM मोदी, एमएस धोनी और विराट कोहली से मुलाकात; जानें तारीख

'रिटायरमेंट ले लूं...', रोहित शर्मा ने वनडे 'संन्यास' पर तोड़ी चुप्पी; पंत ने गलती से शेयर कर दी VIDEO

Follow Us Google News