VIDEO: मैनचेस्टर टेस्ट के बीच टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, पंत के बाद बुमराह भी बीच मैच हुए चोटिल; कोच ने किया खुलासा

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में चल रहे चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस मैच में अपने फॉर्म में नहीं दिखे।

iconPublished: 26 Jul 2025, 03:52 PM
iconUpdated: 26 Jul 2025, 11:34 PM

Jasprit Bumrah injury: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे चौथे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। पहले से ही ऋषभ पंत चोट से जूझ रहे हैं और अब टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने की खबर सामने आई है।

दरअसल तीसरे दिन बुमराह ड्रेसिंग रूम की सीढ़ियां चढ़ते समय लंगड़ाते हुए नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इससे उनकी फिटनेस को लेकर चिंता और बढ़ गई है।

बुमराह बीच मैच हुए चोटिल?

भारतीय टीम चौथे टेस्ट में पहले से ही दबाव में है। इंग्लैंड ने तीसरे दिन तक अपनी पहली पारी में बड़ी बढ़त बना ली है। ऐसे में जसप्रीत बुमराह का पूरी तरह से फॉर्म में न होना टीम के लिए और चिंता का सबब बन गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीढ़ियां चढ़ते समय जसप्रीत बुमराह का टखना मुड़ गया था, जिसकी वजह से उन्होंने पहले दो सेशन में गेंदबाजी नहीं की। ऐसी ही कुछ वीडियो में भी दिख रहा है. यहां तक कि जब दूसरी नई गेंद ली गई, तब भी उन्होंने सिर्फ एक ओवर ही किया और फिर गेंदबाजी के लिए वापस नहीं लौटे। कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर ने भी इस बात की पुष्टि की कि बुमराह मैदान के बाहर इलाज करा रहे हैं।

भारतीय गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने बाद में जसप्रीत बुमराह की चोट पर बात साफ की। उन्होंने बताया कि बुमराह का टखना थोड़ा मुड़ गया था और उन्हें बस थोड़ा आराम और एनर्जी की जरूरत है। मोर्कल ने ये भी कहा कि मोहम्मद सिराज को भी हल्की दिक्कत थी, लेकिन अब दोनों खिलाड़ी पूरी तरह ठीक हैं।

Read More Here:

Jasprit Bumrah लेने वाले हैं संन्यास? कोहली-रोहित-अश्विन के बाद बुमराह भी कहेंगे टेस्ट क्रिकेट को अलविदा! VIDEO ने मचाई सनसनी

जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने कर डाली नीच हरकत, एक पैर से खेल रहे ऋषभ पंत के खिलाफ की ये शर्मनाक हरकत!

VIDEO: लॉर्ड्स के बाद मैनचेस्टरम में भी, एक बार फिर भिड़े सिराज और बने डकेट; गुस्से में दिखाई उंगली

बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा

Follow Us Google News