IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने हर मैच में हिस्सा लिया है।
बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज बने टीम इंडिया के वॉरियर, थकावट के बावजूद गेंदबाजी करने को लेकर कोच से कही बड़ी बात

Morne Morkel on Mohammed Siraj: तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में खुद को एक 'वर्कहॉर्स' साबित किया है। वह इस पांच मैचों की सीरीज में उन चुनिंदा भारतीय खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने हर मैच खेला है। खासकर जब जसप्रीत बुमराह टीम से बाहर थे, तब सिराज भारतीय गेंदबाजी की अगुवाई करते नजर आए।
आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच 31 जुलाई से लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल के बाद भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को लेकर कुछ ऐसा कहा जो अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
मोर्ने मोर्कल ने खोली बड़ी राज
टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने कहा कि जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने गेंदबाजी की कमान बखूबी संभाली है। मोर्कल के मुताबिक, सिराज एक नैचुरल लीडर हैं, जो बोलने से ज्यादा अपने काम से टीम को लीड करते हैं।
View this post on Instagram
मोर्ने मोर्कल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उन्होंने सिराज से पूछा था, ‘शारीरिक और मानसिक रूप से कैसा महसूस कर रहा है?’ सिराज का जवाब सुनकर वो हैरान रह गए। सिराज ने कहा, “सुनिए सर, मैं ये टेस्ट मैच खेलना चाहता हूं और इसे टीम के लिए जीतना चाहता हूं।”
IND vs ENG टेस्ट सीरीज में Mohammed Siraj का प्रदर्शन
मोहम्मद सिराज ने इस सीरीज में अब तक 180 से ज्यादा ओवर फेंके हैं और 20 विकेट लिए हैं। अब तक, वह इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। पांचवें टेस्ट के चौथे दिन की बात करें तो, जब जो रूट और हैरी ब्रूक आक्रामक खेल रहे थे, सिराज ने सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी जारी रखी। उनके इसी दबाव का नतीजा था कि दूसरे छोर से प्रसिद्ध कृष्णा को विकेट मिले।
Read More Here:
IND vs ENG Test मैच में दिखा कॉरपोरेट वालों का दुख, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये मजेदार पोस्टर
रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को वनडे कप्तानी सौंपेगी BCCI? चेतन शर्मा ने किया बड़ा खुलासा; EXCLUSIVE