शुभमन गिल ने वॉशिंगटन सुंदर को क्यों 68 ओवर बाद थमाई गेंद? कप्तान को अपने स्पिनर्स पर यकीन नहीं! हुआ खुलासा

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के फैसलों पर सवाल उठ रहे हैं। वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को देर से गेंद सौंपने पर भी सवाल उठ रहे हैं। अब इस सवाल का जवाब टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल (Morne Morkel) ने दिया है।

iconPublished: 26 Jul 2025, 02:18 PM

Morne Morkel on Washington Sundar: मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। भारत के 358 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 544 रन बनाकर 186 रनों की विशाल बढ़त भी हासिल कर ली। जो रूट ने एक बार फिर अपना क्लास दिखाते हुए अपने टेस्ट करियर का 38वां शतक जड़ा, जबकि इंग्लैंड के पांच बल्लेबाजों ने अर्धशतक से ज्यादा रन बनाए।

इंग्लैंड की पहली पारी में 38.1 ओवर में दो विकेट गिर गए थे। लेकिन तीसरा विकेट 76.1वें ओवर में गिरा। यह विकेट वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने ओली पोप के रूप में लिया। क्रिकेट पंडित लंबे समय से मांग कर रहे थे कि सुंदर को जल्दी गेंद सौंपी जाए। लेकिन कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने उन्हें 68वें ओवर के बाद गेंदबाजी का मौका दिया।

Washington Sundar को लेकर गिल की रणनीति पर उठे सवाल

चौथे टेस्ट मैच में शुभमन गिल की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं। वजह यह थी कि गिल ने लॉर्ड्स टेस्ट में चार विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को गेंद थमाने में देरी की। सुंदर को 69वें ओवर में गेंदबाजी का मौका मिला, जबकि तब तक इंग्लैंड के बल्लेबाज हावी हो चुके थे।

Morne Morkel on Shubman Gill for Washington Sundar late spell after 68 over in IND vs ENG 4th Test Manchester

हालांकि, सुंदर ने मौका मिलते ही ओली पोप और हैरी ब्रुक को आउट करके भारत को दो राहत भरे झटके दिए। लेकिन सवाल यह उठता है कि उन्हें गेंद देने में इतनी देरी क्यों की गई?

गेंदबाजी कोच ने जवाब दिया

चौथे टेस्ट के तीसरे दिन मैच खत्म होने के बाद टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान, प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के मुद्दे पर मोर्ने मोर्कल से सवाल किया गया, तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा, "शुभमन गिल ने तेज गेंदबाजों से कुछ और ओवर कराने का फैसला किया था। शुरुआती दो दिन गेंद सीम और स्विंग कर रही थी, इसलिए लगा कि स्पिन की जरूरत नहीं है। जब सुंदर को गेंदबाजी का मौका मिला, तो उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।"

Read More Here:

Jasprit Bumrah लेने वाले हैं संन्यास? कोहली-रोहित-अश्विन के बाद बुमराह भी कहेंगे टेस्ट क्रिकेट को अलविदा! VIDEO ने मचाई सनसनी

जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने कर डाली नीच हरकत, एक पैर से खेल रहे ऋषभ पंत के खिलाफ की ये शर्मनाक हरकत!

VIDEO: लॉर्ड्स के बाद मैनचेस्टरम में भी, एक बार फिर भिड़े सिराज और बने डकेट; गुस्से में दिखाई उंगली

बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा

Follow Us Google News