IND vs ENG: कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) जैसे शानदार स्पिनर को मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर रखना अब टीम इंडिया के लिए महंगा साबित हो रहा है। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे मैच में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 544/7 का स्कोर बनाया और भारत की एकतरफा गेंदबाजी रणनीति सवालों के घेरे में आ गई है।
गौतम गंभीर और शुभमन गिल क्यों कर रहे हैं कुलदीप यादव को नजरअंदाज? भारतीय बॉलिंग कोच ने किया बड़ा खुलासा

Morne Morkel on Kuldeep Yadav: इंग्लैंड के खिलाफ चल रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने के भारत के फैसले पर अब गंभीर सवाल उठ रहे हैं। मैनचेस्टर टेस्ट में भारतीय गेंदबाजी का बेअसर प्रदर्शन चर्चा का विषय बन गया है, जिसके कारण कुलदीप यादव की अनुपस्थिति की आलोचना तेज हो गई है।
आपको बता दें कि फिलहाल भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने आखिरकार कुलदीप यादव की अनुपस्थिति पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और गौतम गंभीर के नेतृत्व वाले टीम मैनेजमेंट द्वारा कुलदीप को नजरअंदाज करने का कारण बताया है।
मोर्केल ने बताया कुलदीप को बाहर रखने का कारण
मोरने मोर्कल ने तीसरे दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हम टीम में बैटिंग गहराई जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। कुलदीप वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं और फिलहाल बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन टीम में बैलेंस बनाए रखने के लिए हमें उन्हें बैठाना पड़ा।" उन्होंने माना कि भारत ने हाल के मैचों में क्लस्टर में विकेट गंवाए हैं, इसलिए बल्लेबाजी को मजबूत रखना जरूरी समझा गया।

गौतम गंभीर के चयन फैसलों पर गंभीर सवाल
गौतम गंभीर और शुभमन गिल की अगुवाई वाले टीम मैनेजमेंट ने चोटिल आकाश दीप और नीतीश रेड्डी की जगह भी कुलदीप को मौका नहीं दिया। अर्शदीप सिंह भी चोटिल थे, ऐसे में कुलदीप को शामिल करना एक समझदारी भरा कदम हो सकता था। लेकिन उनकी जगह शार्दुल ठाकुर और डेब्यू कर रहे अंशुल कम्बोज को शामिल किया गया, जो प्रभाव नहीं छोड़ सके।
जसप्रीत बुमराह चोट से उबरने के बाद सावधानी से गेंदबाजी कर रहे हैं, जबकि मोहम्मद सिराज थके हुए दिखे। रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट जरूर लिए, लेकिन उनकी फिरकी में वो धार नहीं थी जो सूखी पिच पर जरूरी थी।

कुलदीप को मिलकता था मैनचेस्टर में फाइदा
मोरने मोर्कल ने स्वीकार किया कि पिच स्पिनरों के लिए मददगार थी और कुलदीप जैसे गेंदबाज को फायदा मिल सकता था। उन्होंने कहा, “हम रास्ता खोज रहे हैं कि कुलदीप को कैसे टीम में शामिल करें, लेकिन यह हमारे टॉप-6 बल्लेबाजों की स्थिरता पर निर्भर करता है।”
Read More Here:
VIDEO: लॉर्ड्स के बाद मैनचेस्टरम में भी, एक बार फिर भिड़े सिराज और बने डकेट; गुस्से में दिखाई उंगली
बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा