Ravi Shastri: ऑस्ट्रेलिया में चल रही एशेज सीरीज में इंग्लैंड की टीम पूरी तरह से दबाव में दिख रही है। एशेज 2025-26 सीरीज में अब तक तीन टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, और ऑस्ट्रेलिया 3-0 से आगे है।
ब्रैंडन मैकुलम की जगह रवि शास्त्री बनेंगे इंग्लैंड के नए हेड कोच? एशेज में मिली हार के बाद पूर्व स्टार खिलाड़ी ने की बड़ी मांग
Monty Panesar Demand Ravi Shastri as England Head Coach: ऑस्ट्रेलिया की धरती पर जारी एशेज सीरीज में इंग्लैंड की दुर्गति देख पूर्व क्रिकेटरों का धैर्य जवाब देने लगा है। महज 11 दिनों के भीतर शुरुआती तीनों टेस्ट हारकर सीरीज गंवाने वाली इंग्लिश टीम के 'बैजबॉल' रवैये की अब कड़ी आलोचना हो रही है।
इसी बीच, पूर्व इंग्लिश स्पिनर मोंटी पनेसर ने एक ऐसा सुझाव दिया है जिसने इंटरनेशनल क्रिकेट गलियारों में हलचल मचा दी है। पनेसर का मानना है कि ब्रेंडन मैकुलम की जगह अब भारतीय दिग्गज रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को इंग्लैंड का हेड कोच बनाना चाहिए।
मोंटी पनेसर का बयान
मोंटी पनेसर ने एक इंटरव्यू के दौरान तर्क दिया कि इंग्लैंड को फिलहाल एक ऐसे कोच की जरूरत है जो ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं की परिस्थितियों में हराने का अनुभव रखता हो। पनेसर ने कहा, "हमें यह देखना होगा कि वह कौन सा दिमाग है जो ऑस्ट्रेलिया की मानसिक और रणनीतिक कमजोरियों को जानता है। मेरी नजर में रवि शास्त्री इस पद के लिए सर्वश्रेष्ठ हैं। उन्होंने दिखाया है कि ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में कैसे धूल चटाई जाती है।"
Monty Panesar backs Ravi Shastri to become the new England Head Coach. (Ravish Bisht). pic.twitter.com/T44aZYaogW
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 25, 2025
इंग्लैंड को एशेज में मिली हार
मौजूदा एशेज सीरीज में इंग्लैंड का प्रदर्शन बहुत खराब रहा है। बल्लेबाज लगातार दबाव में बिखर गए हैं, जबकि गेंदबाज लंबे स्पेल में कोई असर नहीं डाल पाए हैं। हालात इतने खराब हो गए हैं कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का इंग्लैंड का सपना भी टूट गया है। ऑस्ट्रेलिया पहले ही एशेज सीरीज जीत चुका है, पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में तीन मैचों के बाद वह 3-0 से आगे है।

Ravi Shastri का कोचिंग रिकॉर्ड
रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का कोचिंग रिकॉर्ड भी मजबूत रहा है। 2017 से 2021 के बीच उन्होंने भारत को 43 टेस्ट में 25 जीत, 76 वनडे में 51 जीत और 65 टी20 इंटरनेशनल में 42 जीत दिलाईं। भले ही आईसीसी ट्रॉफी उनके खाते में न आई हो, लेकिन विदेशी दौरों पर भारत को मजबूत टीम बनाने का श्रेय काफी हद तक शास्त्री को दिया जाता है।
Read More Here:
वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन