एशिया कप 2025 फाइनल के बाद ट्रॉफी विवाद बढ़ गया है, जहाँ PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा कि टीम इंडिया ट्रॉफी लेने के लिए ACC के दफ्तर आ सकती है
'आकर ट्रॉफी ले जाएं...', बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, मोहसिन नकवी का विवादित पोस्ट वायरल; BCCI पर साधा निशाना

Mohsin Naqvi on Asia Cup Trophy Controversy: एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत के बाद ट्रॉफी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने सभी अफवाहों को गलत बताया और साफ किया कि वह भारतीय टीम को ट्रॉफी देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
लेकिन इसके लिए उन्होंने एक शर्त रखी है – टीम इंडिया को ट्रॉफी लेने के लिए ACC के दफ्तर आना होगा। इस विवाद ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट के बीच नई हलचल पैदा कर दी है। नकवी ने यह भी साफ किया कि उन्होंने BCCI या किसी भारतीय खिलाड़ी से माफी नहीं मांगी है, जो पहले की अफवाहों में दावा किया जा रहा था।
Asia Cup 2025: ट्रॉफी चाहिए, तो आकर ले लो
ACC के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा, "मैं फाइनल के दिन से ही ट्रॉफी देने को तैयार था और अब भी तैयार हूं। अगर टीम इंडिया ट्रॉफी लेना चाहती है, तो उनका ACC के दफ्तर में स्वागत है। आकर मुझसे ट्रॉफी ले लीजिए।" नकवी के इस बयान ने सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि BCCI या टीम इंडिया से कोई माफी नहीं मांगी गई है और ट्रॉफी देने को वह पूरी तरह तैयार हैं।
Asia Cup 2025: विवाद की शुरुआत
यह पूरा घटनाक्रम तब शुरू हुआ जब एशिया कप (Asia Cup) के फाइनल में पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय टीम ने नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से इनकार किया। मैच के बाद प्रेजेंटेशन देरी से शुरू हुई, लेकिन नकवी ने हठ दिखाते हुए ट्रॉफी अपने साथ होटल ले ली। इसके बाद 30 सितंबर को ACC की मीटिंग हुई, जिसमें BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने नकवी से कड़े सवाल किए।
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने पहले ही कहा था कि जरूरत पड़ने पर वह ICC में नकवी की शिकायत करेंगे। इसके बीच अफवाहें उड़ीं कि नकवी ने ट्रॉफी विवाद को लेकर टीम इंडिया से माफी मांग ली है। लेकिन नकवी ने हालिया पोस्ट में इन सभी खबरों को झूठा ठहराया और साफ कर दिया कि ट्रॉफी देने को वह पूरी तरह तैयार हैं।
Read more: Asia Cup 2025 Trophy: कहां है एशिया कप की ट्रॉफी और कब लगेगी टीम इंडिया के हाथ? जानिए ताजा अपडेट