Mohsin Naqvi: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर लगातार विवाद बना हुआ है। इसी बीच पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने एक बेतुका बयान दे दिया है।
अब और भीख नहीं… एशिया कप 2025 से पहले PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी का भारत पर विवादित बयान

Mohsin Naqvi on India vs Pakistan: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है और क्रिकेट फैंस की सबसे बड़ी निगाह 14 सितंबर को खेले जाने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले पर टिकी हुई है। हाल ही में भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने की मंजूरी दे दी है, जिसमें साफ कहा गया है कि मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में पाकिस्तान से खेलने पर कोई रोक नहीं है।
हालांकि, इस बीच कई संगठनों और लोगों ने इस मैच का विरोध भी किया है। इसी बीच एशिया कप की तारीख जहां एक तरफ करीब आ रही है वही दूसरी तरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने भारतीय टीम के लिए बेतुका बयान दिया है।
पीसीबी अध्यक्ष Mohsin Naqvi का बेतुका बयान
ऐसे माहौल में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) का बयान सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। नकवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा"अब पाकिस्तान भारत से क्रिकेट खेलने के लिए कोई भीख नहीं मांगेगा। जब भी बातचीत होगी, वह बराबरी के स्तर पर होगी। गुहार लगाने का समय बीत चुका है।"
चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ा करार
गौरतलब है कि भारत ने कई सालों से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। यहां तक कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी भारत ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था। इसके बाद नकवी ने आईसीसी और बीसीसीआई से समझौता किया था कि दोनों टीमें आपसी मुकाबले सिर्फ न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगी। यही कारण है कि महिला विश्व कप में पाकिस्तान अपने मैच भारत की बजाय श्रीलंका में खेलेगा।
टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा एशिया कप 2025
आईसीसी विश्वकप 2026 को ध्यान में रखते हुए इस बार एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, ओमान और यूएई शामिल हैं, वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग की टीमें मौजूद हैं।