'बहुत से लोग नहीं आए...' जब ACC मीटिंग के लिए ढाका नहीं गया BCCI; मोहसिन नकवी को लगी मिर्ची; गुस्से में कह डाली ये बात!

Asia Cup 2025 को लेकर ढाका में हुई ACC बैठक में बीसीसीआई नहीं शामिल हुआ, जिस पर अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने तीखी प्रतिक्रिया दी।

iconPublished: 24 Jul 2025, 06:25 PM

Asia Cup 2025: पिछले कुछ महीने से एशिया कप 2025 को लेकर लगातार चर्चाएं जारी हैं। इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट को लेकर फैसला लेने के लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने ढाका में वार्षिक बैठक आयोजित करने का फैसला लिया था। हालांकि, बीसीसीआई के अलावा अफगानिस्तान और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इस बैठक पर आपत्ति जताई थी।

बीसीसीआई और अन्य बोर्ड्स ने इस बैठक को ढाका के बजाय दुबई में आयोजित करने की मांग की थी। लेकिन ACC अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने इस मांग को नज़रअंदाज़ करते हुए बैठक को ढाका में ही आयोजित किया, जिससे बीसीसीआई नाराज हो गया। यही कारण रहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस अहम मीटिंग में शामिल होने से इनकार कर दिया।

बीसीसीआई ने वर्चुअली लिया हिस्सा

बीसीसीआई के विरोध के बावजूद मोहसिन नकवी ने ढाका में ही इस बैठक का आयोजन किया। बीसीसीआई समेत कुछ अन्य बोर्ड्स ने ढाका जाकर बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया, हालांकि उन्होंने वर्चुअली मीटिंग में हिस्सा लिया। बैठक के दौरान एशिया कप 2025 को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई और अब इस टूर्नामेंट के आयोजन की उम्मीदें और भी मजबूत हो गई हैं।

Image

BCCI के साथ बातचीत अंतिम चरण में

ढाका में ACC की दो दिवसीय एनुअल जनरल मीटिंग के पहले दिन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए नक़वी ने कहा, “एशिया कप को लेकर घोषणा जल्द होगी। हम BCCI के साथ समन्वय में हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि ये मुद्दे जल्द सुलझा लिए जाएंगे। मेरी और अमीनुल भाई (बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष) की आपसी चर्चा में ये तय हुआ है कि हम इस पर तेजी से काम करेंगे।”

Cricket Photos - IND vs PAK, 19th Match, Group A Pictures

Asia Cup की बैठक में सभी 25 सदस्य रहे शामिल

नकवी ने बताया कि ACC की इस अहम बैठक में सभी 25 सदस्य देशों ने हिस्सा लिया, कुछ फिजिकली और कुछ वर्चुअली शामिल हुए। उन्होंने इस आयोजन के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम की मेजबानी की खुलकर तारीफ की।

उन्होंने अपने बयान में कहा “बैठक बहुत शानदार रही। हम सभी ने इस बात पर सहमति जताई कि क्रिकेट के लिए काम करना हमारी प्राथमिकता है। कई देश ढाका नहीं आ सके। ऐसा अक्सर होता है। मैं खुद हाल ही में सिंगापुर में हुई ICC मीटिंग में नहीं जा सका था क्योंकि मैं व्यस्त था। ये एक सामान्य बात है।"

Read More Here:

ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल को मिलेगा बल्लेबाजी का मौका! क्या कहता है ICC का नियम?

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन 2 अगस्त से शुरू, पुरानी दिल्ली 6 की दिल्ली लायंस के खिलाफ होगी पहली भिड़ंत

15 गेंद और 4 छक्के... फेयरवेल मैच में भी गरजा आंद्रे रसेल का बल्ला, फिर भी कंगारुओं से हारी कैरेबियाई टीम

बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा

Follow Us Google News