Mohsin Naqvi: आईसीसी और जय शाह से डर रहे है मोहसिन नकवी? आईसीसी मीटिंग कर सकते है मिस

Mohsin Naqvi: एशिया कप 2025 की ट्रॉफी विवाद में नया मोड़ सामने आया है जहां पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी आईसीसी मीटिंग से दूरी बना सकते हैं।

iconPublished: 04 Nov 2025, 09:15 PM
iconUpdated: 04 Nov 2025, 09:24 PM

Mohsin Naqvi set to miss ICC meeting: भारतीय महिला टीम को एशिया कप 2025 का खिताब जीते हुए अब एक महीने से अधिक का वक्त हो गया है, लेकिन ट्रॉफी अब तक भारत नहीं पहुंची है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चेयरमैन मोहसिन नकवी अभी तक इस ट्रॉफी को भारतीय टीम को सौंपने में टालमटोल कर रहे हैं। बीसीसीआई ने हाल ही में एसीसी को औपचारिक पत्र भेजकर ट्रॉफी को मुंबई मंगवाने की मांग की थी, मगर नकवी इसके लिए तैयार नहीं दिख रहे।

नकवी (Mohsin Naqvi) का कहना है कि वे खुद किसी बीसीसीआई प्रतिनिधि और भारतीय खिलाड़ी की मौजूदगी में ट्रॉफी देना चाहते हैं। लेकिन यह जिद अब दोनों बोर्डों के बीच तनाव का कारण बन चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, आईसीसी की मीटिंग में यह मामला उठ सकता है, मगर नकवी वहां जाने से बच सकते हैं और इसके पीछे की वजह कही जा रही है उनका बीसीसीआई और जय शाह से डर।

BCCI से डर गए Mohsin Naqvi?

दुबई में चल रही आईसीसी की चार दिवसीय कार्यकारी बोर्ड मीटिंग में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) की गैरमौजूदगी तय मानी जा रही है। पीसीबी सूत्रों के मुताबिक, नकवी घरेलू राजनीतिक व्यस्तताओं का हवाला दे रहे हैं, लेकिन असल कारण बीसीसीआई की सख्त लाइन मानी जा रही है।

India can come and collect Asia Cup trophy if they want it, says ACC chief Mohsin Naqvi | ESPNcricinfo

मीटिंग में भारत की ओर से एशिया कप ट्रॉफी को लेकर नकवी के रवैये पर सवाल उठाए जाने की पूरी संभावना है। बताया जा रहा है कि बीसीसीआई का रुख इस बार बेहद सख्त होगा और ट्रॉफी को जल्द भारत भेजने की मांग आधिकारिक रूप से रखी जाएगी।

सुमैर सैयद लेंगे नकवी की जगह

पीसीबी के करीबी सूत्रों ने बताया है कि नकवी (Mohsin Naqvi) की गैरहाज़िरी में पाकिस्तान की ओर से उनके चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुमैर सैयद मीटिंग में शामिल होंगे। सैयद न केवल मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की मीटिंग में हिस्सा लेंगे बल्कि 7 नवंबर को होने वाली महत्वपूर्ण बोर्ड बैठक में भी पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।

एशिया कप की ट्रॉफी पर मचा विवाद

एशिया कप 2025 का फाइनल सितंबर के अंत में खेला गया था, मगर ट्रॉफी अब भी दुबई स्थित एसीसी मुख्यालय में बंद पड़ी है। बीसीसीआई इस देरी को लेकर बेहद नाराज़ है और आईसीसी मंच पर इसे गंभीर मुद्दे के रूप में उठा सकता है।दरअसल, फाइनल के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। खिलाड़ियों का यह फैसला नकवी के भारत विरोधी बयानों से जुड़ा माना गया था। इसके बाद नकवी ट्रॉफी अपने साथ ले गए थे और अब तक उसे भारत नहीं भेजा है।

Read More Here:

Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? खुद कभी नहीं पहनी इंडियन जर्सी, आज उनकी टीम बन गई वर्ल्ड चैंपियन

IND vs SA Final: फाइनल में ऋचा घोष का टर्बो चार्ज! 34 रनों के साथ वर्ल्ड कप में बनाया नया रिकॉर्ड

45 वर्षीय रोहन बोपन्ना ने टेनिस को कहा अलविदा, इमोशनल पोस्ट के साथ खत्म किया 22 साल का सफर