Mohsin Naqvi: मोहसिन नकवी भारत को 2025 एशिया कप की ट्रॉफी लौटाने के लिए तैयार हो गए हैं। तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।
Mohsin Naqvi के होश आए ठिकाने, टीम इंडिया को एशिया कप ट्रॉफी सौंपने को हुए राजी! ICC मीटिंग में होगा फैसला?

Mohsin Naqvi Ready To Handover The Trophy: एशिया कप 2025 को समाप्त हुए धीरे-धीरे एक महीना पूरा होने वाला है, लेकिन टूर्नामेंट की ट्रॉफी को लेकर अब तक मसअला हल नहीं हो सका है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ और एशियाई क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) एशिया कप फाइनल के बाद ट्रॉफी अपने साथ लेकर चले गए थे।
दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम ने मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। वहीं दूसरी तरह पीसीबी के चीफ इस बात पर अड़े हुए हैं कि भारत को उनके हाथ से ही ट्रॉफी लेनी होगी। इस पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बिल्कुल भी राजी होने को तैयार नहीं है।
Mohsin Naqvi देना चाहते हैं ट्रॉफी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई ने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी सौंपने के लिए संपर्क किया। इस पर नकवी ने मंगलवार को कराची में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने BCCI को जानकारी दे दी है कि दुबई में 10 नवंबर को औपचारिक ट्रॉफी प्रस्तुति होगी।

मोहसिन नकवी अपनी बात पर अडिग (Mohsin Naqvi)
एसीसी के एक सीनियर अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को जानकारी देते हुए बताया कि नकवी इस बात पर अडिग हैं कि बीसीसीआई प्रतिनिधि को उनके हाथ से ट्रॉफी लेनी होगी। हालांकि भारतीय बोर्ड इस बात को मानन के लिए कतई तैयार नहीं है।
ICC मीटिंग में होगा फैसला
पीटीआई के एक सोर्स ने बताया कि भारतीय बोर्ड इस मुद्दे को आईसीसी की अगली मीटिंग में उठाएगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि ट्रॉफी के मुद्दे पर आखिरी फैसला क्या होता है।
पाकिस्तान को फाइनल में मिली थी करारी हाल
गौरतलब है कि 28 सितंबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच 2025 एशिया कप का फाइनल खेला गया था। मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत अपने खाते में डाली थी। जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने बगैर ट्रॉफी के ही जश्न मनाया था।
सरफराज खान को इंडिया-ए में जगह ना मिलने के पीछे ऋषभ पंत का हाथ? सामने आई रिपोर्ट ने चौंकाया