T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 में पाकिस्तान के हिस्सा लेने को लेकर चल रहे विवाद ने एक नया मोड़ ले लिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने सोमवार, 26 जनवरी को प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के साथ एक हाई-लेवल मीटिंग की।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले शहबाज शरीफ से मिले मोहसिन नकवी, PCB चीफ ने पाकिस्तान टीम पर लिया बड़ा फैसला!
Mohsin Naqvi Meets Shehbaz Sharif: टी20 वर्ल्ड कप 2026 में पाकिस्तान के हिस्सा लेने को लेकर चल रही अनिश्चितता बढ़ती जा रही है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने इशारा किया है कि इस मामले पर आखिरी फैसला अब सरकारी लेवल पर लिया जाएगा।
पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 में पाकिस्तान के हिस्सा लेने को लेकर चल रहे सस्पेंस के बारे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की। पोस्ट में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ उनकी मुलाकात की एक फोटो भी है।
शहबाज शरीफ से मिले मोहसिन नकवी
मोहसिन नकवी ने सोमवार, 26 जनवरी को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान नकवी ने शरीफ को आईसीसी और बांग्लादेश के बीच चल रहे विवाद के बारे में डिटेल में जानकारी दी। सोशल मीडिया पर चल रहे एक बयान में नकवी ने लिखा कि मुलाकात पॉजिटिव रही और इस मुद्दे पर सभी ऑप्शन खुले हैं।
Chairman PCB Mohsin Naqvi called on Prime Minister Muhammad Shehbaz Sharif in Islamabad and discussed Pakistan's stand on the #T20WorldCup2026. Final decision will be announced by PM. pic.twitter.com/KTs2cs61b9
— Shakir Abbasi (@ShakirAbbasi22) January 26, 2026
फेक है Mohsin Naqvi का ये वायरल पोस्ट?
हालांकि, इस वायरल बयान की पुष्टि नहीं हुई है। इस पोस्ट में मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ की जगह पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात का जिक्र किया है, जबकि फोटो में शाहबाज शरीफ दिख रहे हैं। वायरल पोस्ट के मुताबिक उन्होंने कहा, "आईसीसी मामले पर प्रधानमंत्री को ब्रीफ किया गया। उन्होंने निर्देश दिया है कि हम इस विवाद का समाधान सभी विकल्पों को ध्यान में रखते हुए निकालें। अंतिम फैसला शुक्रवार या अगले सोमवार को होगा।"

पाकिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप 2026 शेड्यूल
- 7 फरवरी: पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड्स
- 10 फरवरी: पाकिस्तान बनाम यूएसए
- 15 फरवरी: भारत बनाम पाकिस्तान
- 18 फरवरी: पाकिस्तान बनाम नामीबिया
Read More Here:
ICC ने जारी किया टी20 वर्ल्ड कप 2026 का नया शेड्यूल, क्या हुआ बड़ा बदलाव? जानें पूरा मामला
रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन