Mohsin Naqvi: एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष और पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नाकवी एक बार फिर एशिया कप 2025 ट्रॉफी विवाद को लेकर विवादों में हैं।
'अब पूरा इंडिया ट्रॉफी के पीछे भाग रहा...' अपने चेले-चपाटे से फर्जी खबरें फैला रहें मोहसिन नकवी! VIDEO देख भड़के फैंस
Mohsin Naqvi Trophy Controversy: एशिया कप 2025 की ट्रॉफी को लेकर उठा विवाद एक बार फिर चर्चा में है। पाकिस्तान में इन दिनों एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष और पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) की जमकर प्रशंसा की जा रही है।
वीडियो में मंच पर मौजूद एक शख्स मोहसिन नकवी को ‘हीरो’ बताते हुए दावा करता है कि भारतीय टीम जब ट्रॉफी लेने मैदान पर नहीं आई, तब मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने धैर्य और सख्ती दिखाते हुए स्थिति संभाली।
पाकिस्तान में Mohsin Naqvi का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में शख्स कहता है, "जब भारतीय खिलाड़ी ट्रॉफी लेने नहीं आ रहे थे, नक़वी साहब वहीं डटे रहे। भारतीय टीम का सोचना था कि अगर वे हट जाएंगे तो हम किसी और अधिकारी से ट्रॉफी ले लेंगे। लेकिन उन्हें नहीं पता था कि हमारे चेयरमैन गृह मंत्री भी हैं। बाद में नक़वी साहब ने ट्रॉफी को ऐसे ले गए जैसे किसी दुश्मन से छीनी गई हो। अब पूरा भारत उस ट्रॉफी के पीछे भाग रहा है।"
View this post on Instagram
पाकिस्तान फैला रहा फर्जी खबरें
इस बयान को पाकिस्तान के टीवी चैनलों और सोशल मीडिया पर ऐसे प्रचारित किया जा रहा है जैसे यह कोई बड़ी कूटनीतिक जीत या राष्ट्रीय गर्व का क्षण हो। कई ऑनलाइन पेजों ने इस वीडियो को ‘नेतृत्व की मजबूती’ का प्रतीक बताकर शेयर किया है।
घटना की वास्तविक पृष्ठभूमि
दरअसल, भारत ने 28 सितंबर को दुबई में एशिया कप 2025 का फाइनल शानदार प्रदर्शन के साथ जीत लिया। ये भारतीय टीम और फैंस के लिए जश्न का पल था। हालांकि, पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया और भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान पर ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया, क्योंकि मोहसिन नकवी उसे सौंपने पर अड़े थे। बाद में, खबरों के मुताबिक, ट्रॉफी को सीधे एक वाहन में ले जाया गया।
Read More Here:
मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल