MS Dhoni: 'कैप्टन कूल' एमएस धोनी भी बकते हैं 'गाली'! साथी खिलाड़ी ने फोड़ा भांडा!

MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी वैसे तो बेहद शांत मिज़ाज के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उनके ही साथी खिलाड़ी ने खुलासा किया है कि धोनी कभी-कभी गाली भी देते हैं।

iconPublished: 02 Sep 2025, 11:44 PM

महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट जगत में ‘कैप्टन कूल’ कहा जाता है। मैदान पर उनका शांत मिज़ाज और हर परिस्थिति में धैर्य बनाए रखने की क्षमता उन्हें बाकियों से अलग बनाती है। धोनी को देखकर अक्सर यह कहा जाता है कि मैच कितना भी कठिन क्यों न हो, वह हमेशा संयम बनाए रखते हैं।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि धोनी भी कभी-कभी आपा खो बैठते हैं और गाली तक बक देते हैं? हाल ही में टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स के तेज़ गेंदबाज़ रहे मोहित शर्मा ने इस राज़ से पर्दा उठाया है और एक किस्सा साझा किया है, जो पहले कभी सामने नहीं आया था।

चैंपियंस लीग का किस्सा

मोहित शर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया कि चैंपियंस लीग टी20 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए एक मैच में धोनी का गुस्सा उन पर फूट पड़ा था। दरअसल, धोनी ने गेंदबाजी के लिए ईश्वर पांडे को बुलाया था, लेकिन मोहित को लगा कि कप्तान ने उन्हें बुलाया है। मोहित रन-अप लेने भी लग गए।

Patloon dheeli ho gayi thi' – Mohit Sharma recalls MS Dhoni's death stare during an IPL game | Cricket News

अंपायर के फैसले से भड़के MS Dhoni

मोहित ने बताया, “मैंने रन-अप लेना शुरू कर दिया था, लेकिन धोनी भाई ने कहा कि उन्होंने मुझे नहीं बुलाया है। उन्होंने ईश्वर पांडे को बुलाया था। इस बीच अंपायर ने कह दिया कि अब मुझे ही गेंदबाजी करनी होगी। उसी वक्त माही भाई गुस्से में आ गए और मुझ पर गाली तक दे दी।”

विकेट लेने के बाद भी गुस्सा शांत नहीं हुआ

मोहित शर्मा ने आगे कहा कि उन्होंने उस ओवर की पहली ही गेंद पर यूसुफ पठान का विकेट ले लिया। टीम ने विकेट का जश्न भी मनाया, लेकिन धोनी का गुस्सा कम नहीं हुआ। जश्न के दौरान भी ‘कैप्टन कूल’ मोहित शर्मा को गालियां देते रहे।

MS Dhoni birthday: He backs players even when they got things wrong, says ex-CSK pacer Mohit Sharma

धोनी का यह किस्सा बताता है कि भले ही उन्हें शांत कप्तान कहा जाता है, लेकिन मैदान पर वह भी इंसान हैं और गुस्सा दिखाने से पीछे नहीं हटते। हालांकि यही धोनी की खासियत है कि गुस्से के बावजूद वह टीम को सही दिशा में ले जाना जानते हैं।

Read More: Asia Cup 2025 में ये 5 खिलाड़ी बन सकते हैं बड़ा खतरा! एक तो रह चुका है धोनी का चेला

Follow Us Google News