Mohammed Siraj: "5वें टेस्ट में मोहम्मद सिराज के 5 विकेट हॉल से भारत ने इंग्लैंड को हराया, मैच के बाद सिराज ने अपनी प्रेरणा का खास राज साझा किया।
जिस तस्वीर ने किया था DSP Siraj का 'जोश हाई', मोहम्मद सिराज ने दिखाई PHOTO; क्या बोले गेम चेंजर प्लेयर?

Table of Contents
Mohammed Siraj: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ केनिंग्टन ओवल के मैदान में 6 रन से मुकाबला जीतकर 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज को 2-2 की बराबरी पर समाप्त किया है। भारतीय टीम के लिए यह टेस्ट मुकाबला इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में दर्ज किया जाएगा।
भारतीय टीम की इस यादगार जीत में मोहम्मद सिराज ने सबसे अहम योगदान निभाया। 5वें दिन उन्होंने खतरनाक गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट चटकाए और भारत को यह रोमांचक मुकाबला जिताया। मुकाबले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अपने प्रदर्शन के पीछे की खास वजह का खुलासा किया।
किस तस्वीर ने रखा था मोहम्मद सिराज का जोश हाई?
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मोहम्मद सिराज ने मीडिया को अपने मोबाइल का वॉलपेपर दिखाया, जिसमें "Believe" (विश्वास) की एक तस्वीर लगी हुई थी। उन्होंने बताया कि यही तस्वीर उन्हें हर बार बेहतर करने के लिए प्रेरित करती है और इसी विश्वास ने उन्हें इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन देने की ताकत दी।
क्या बोले Mohammed Siraj?
इस मुकाबले में अपने प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए मोहम्मद सिराज ने कहा “"मैं इस मुकाबले को बहुत ऊंचा दर्जा दूंगा। जिस तरह से हमने पहले दिन से लेकर पांचवें दिन तक लड़ा, वो वाकई अविश्वसनीय था। हम सबको एक-दूसरे पर भरोसा था कि हम ये मैच जीत सकते हैं... ऊपरवाले ने शायद मेरे लिए कुछ अच्छा ही लिखा था, तभी मुझे आखिरी विकेट लेने का मौका मिला।
Mohammed Siraj ने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट
इस टेस्ट मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी की। दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट झटके, वहीं पहली पारी में भी उन्होंने 4 अहम विकेट अपने नाम किए। पूरी टेस्ट सीरीज में भी सिराज सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, जहां उन्होंने कुल 23 विकेट चटकाए। उनकी इस शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत ही भारतीय टीम इस सीरीज को 2-2 की बराबरी पर समाप्त करने में सफल रही।
Read More Here: