अपने पिता के संघर्षों... लॉर्ड्स टेस्ट में जडेजा ने क्यों दिलाई थी मोहम्मद सिराज को उनके पापा की याद? VIDEO में हो गया खुलासा

Mohammed Siraj: लॉर्ड्स टेस्ट में लक्ष्य का पीछा करते वक्त रवींद्र जडेजा की एक बात ने मोहम्मद सिराज को उनके पिता की याद दिला दी थी।

iconPublished: 04 Aug 2025, 08:54 PM
iconUpdated: 04 Aug 2025, 11:34 PM

Mohammed Siraj Emotional: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज अपने शानदार प्रदर्शन के लिए स्रुखियों में है। इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मुकाबले में जब भारत ने 6 रन से रोमांचक जीत दर्ज की, तो उस जीत के हीरो रहे सिराज ने मैच के बाद एक ऐसा खुलासा किया जिसने करोड़ों फैन्स का दिल छू लिया।

सिराज ने बताया कि कैसे लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान रवींद्र जडेजा ने उन्हें उनके पिता की याद दिलाई थी और वही भावनात्मक क्षण उनके अंदर जीत का जज़्बा जगा गया। सिराज ने साफ किया कि जब उन्होंने जडेजा की बात सुनी, तो उन्हें अपने पिता के संघर्ष और अपनी अब तक की यात्रा याद आ गई और यहीं से उनकी गेंदबाज़ी में वो आग देखने को मिली जिसने भारत को सीरीज में वापसी दिला दी।

लॉर्ड्स टेस्ट अब भी नहीं भूले Mohammed Siraj, किया बड़ा खुलासा

केनिंग्टन ओवल में भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने के बाद मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने एक खास बातचीत में बताया कि कैसे लॉर्ड्स टेस्ट की एक घटना आज भी उनके दिल में बसी हुई है। उन्होंने खुलासा किया कि उस मुकाबले के दौरान रवींद्र जडेजा ने उनसे कहा था कि जब भी मुश्किल हो, अपने पापा और अपनी मेहनत को याद करना और उसी भावनात्मक प्रेरणा ने उन्हें जूझने की ताकत दी थी।

Mohammed Siraj was named Player of the Match, England vs India, 5th Test, 5th day, The Oval, August 4, 2025

भारतीय जर्सी पहनते ही याद आते हैं पिताजी

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने मैच के बाद अपने पिता को याद करते हुए कहा, “जब भी मैं भारत की जर्सी पहनता हूँ, मुझे हमेशा अपने पापा और यहां तक पहुंचने के लिए की गई मेहनत याद आती है। वही सोच मुझे हर बार प्रेरित करती है बेहतर करने के लिए।”

भारत को जिताने वाले सिराज बने मैन ऑफ द मैच

जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज ने गेंद से कमाल कर दिखाया। उन्होंने दोनों पारियों में मिलाकर कुल 9 विकेट झटके और इंग्लैंड को 6 रन से हराने में निर्णायक भूमिका निभाई। पूरी टेस्ट सीरीज में उन्होंने कुल 23 विकेट चटकाकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने और 5वें टेस्ट में मैन ऑफ द मैच का खिताब भी अपने नाम किया।

Read More Here:

पाकिस्तानी अंपायर के फैसले पर Mohammed Siraj ने दिखाया अलग अंदाज, जो रूट को नॉटआउट देने पर बजाई तालियां; VIDEO

Follow Us Google News