‘जा के अपने बाप के साथ ऑटो चला...’ मोहम्मद सिराज ने याद किए एमएस धोनी के वो शब्द जो बन गए उनकी ताकत

Mohammed Siraj: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने करियर के शुरुआती दिनों की मुश्किलों और एमएस धोनी की अमूल्य सलाह को याद किया, जिसने उन्हें मानसिक रूप से मजबूत बनाया।

iconPublished: 07 Oct 2025, 12:33 PM
iconUpdated: 07 Oct 2025, 12:35 PM

Mohammed Siraj Recall MS Dhoni Advice: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने करियर के शुरुआती दिनों की मुश्किलों और एमएस धोनी की अमूल्य सलाह को याद किया, जिसने उन्हें मानसिक रूप से मजबूत बनाया।

आपको बता दें कि हैदराबाद के मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) गेंदबाज आज जसप्रीत बुमराह के बाद भारतीय टीम का दूसरा प्रमुख तेज गेंदबाज माना जाता है, लेकिन उनके सफर में बहुत संघर्ष रहा है।

सिराज ने झेली फैंस की ट्रोलिंग

मोहम्मद सिराज ने खुलासा किया कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए एक खराब आईपीएल सीजन के दौरान उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया गया था। उन्होंने बताया कि कैसे फैंस का रुख पल भर में बदल गया।

Mohammed Siraj Recall MS Dhoni Advice when fans trolls says Jaa ke apne baap ke saath auto chala

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपने मन की बात बताते हुए कहा, "एक दिन फैंस मुझे हीरो मानते हैं, और अगले ही दिन अगर मैं प्रदर्शन नहीं करता, तो वे कहते हैं कि 'जा के अपने बाप के साथ ऑटो चलाओ'। यह बात बहुत तकलीफदेह थी।"

धोनी की भविष्यवाणी बनी रक्षा कवच

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने याद किया कि भारतीय टीम में शामिल होते समय ही एमएस धोनी ने उन्हें जनता के इस फितरत के लिए तैयार कर दिया था। धोनी ने कहा था, "किसी की बातों में नहीं आना। जब तू अच्छा करेगा, तो पूरी दुनिया तुम्हारे साथ रहेगी, और जब खरांब करेगा, यही दुनिया तुझे गाली देगी।"`

मोहम्मद सिराज ने बताया कि एमएस धोनी के इन शब्दों ने उन्हें मानसिक रूप से मजबूत बनाया। इसके बाद उन्होंने तय कर लिया कि बाहरी तारीफ या आलोचना के बजाय, सिर्फ अपने परिवार और टीम के साथियों की राय ही उनके लिए मायने रखेगी।

Mohammed Siraj के स्ट्रगल की कहानी

मोहम्मद सिराज का बचपन हैदराबाद में बेहद साधारण था। उनके पिता ऑटो-रिक्शा चलाते थे और मां घर संभालती थीं। उन्होंने टेनिस-बॉल क्रिकेट से जो कुछ भी कमाया, वह अपने माता-पिता को दे दिया।

मोहम्मद सिराज का बड़ा ब्रेक तब आया जब चारमीनार क्रिकेट क्लब के मालिक ने उनकी तेज गेंदबाजी देखी और उन्हें क्लब में शामिल किया। इसके बाद भारतीय टीम के कोच भरत अरुण ने उन्हें नेट्स में विराट कोहली और केएल राहुल को गेंदबाजी करते देखा। अरुण सर ने उन्हें हैदराबाद की रणजी ट्रॉफी टीम में शामिल कराया। उसी सीजन सिराज सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने और उनकी प्रतिभा पूरे देश के सामने आई।

Read More Here:

Dhruv Jurel Century: अहमदाबाद में ध्रुव जुरेल ने जड़ा इंटरनेशनल करियर का पहला शतक, कुछ इस अंदाज में किया सेलिब्रेट, VIDEO

मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल

IND vs WI Test Series: सोनी पर नहीं यहां पर फ्री में देख सकेंगे भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज, एक क्लिक में जानें सारी डिटेल

मोहसिन नकवी की तस्वीर के साथ Trophy Chor क्यों ट्रेंड कर रहा है? जानिए इस कंट्रोवर्शियल अवॉर्ड सेरेमनी की पूरी कहानी