Mohammed Siraj: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत-पाक मैच रद्द होने पर मोहम्मद सिराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में करारा जवाब दिया, जो अब चर्चा का विषय बन गया है।
WCL में भारत-पाक मैच रद्द होने पर क्या बोले मोहम्मद सिराज? जवाब सुनकर पाकिस्तानियों को लगेगी मिर्ची

Mohammed Siraj on IND vs PAK Matches: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है, जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जाना है। इस मुकाबले से ठीक पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप लीग (WCL) में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच रद्द हो गया, जिसने क्रिकेट जगत में काफी हलचल मचा दी।
इस रद्द मुकाबले को लेकर विवाद भी खड़ा हो गया है। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) से भारत-पाक मैच के रद्द होने पर सवाल किया गया तो उन्होंने बेहद सधा हुआ लेकिन तीखा जवाब दिया, जो अभी चर्चा का विषय बना हुआ है।
Mohammed Siraj की IND vs PAK पर स्टेटमेंट
सोमवार को मैनचेस्टर टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक रिपोर्टर ने सिराज से पूछा "WCL में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच रद्द हो गया, इसपर आपका क्या कहना है?" इस पर सिराज (Mohammed Siraj) ने बिना झिझक जवाब दिया "मुझे नहीं पता।"
रिपोर्टर ने आगे सवाल "क्या भारत ICC टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा?" से सिराज को असहज स्थिति में डाल दिया। सिराज (Mohammed Siraj) ने फिर उसी ठंडे अंदाज में कहा "मुझे नहीं पता इसके बारे में भी।" सिराज के इस जवाब ने पाकिस्तानियों को करारा जवाब दिया है।
Some players play for the moment.❤@mdsirajofficial plays for the badge, the pride, and the billion hearts behind him. 🇮🇳
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 21, 2025
“I just want to play for India as much as I can."
#ENGvIND | 4th Test | WED, 23rd JULY, 2:30 PM | Streaming on JioHotstar! pic.twitter.com/RiRMwD70NY
बुमराह खेलेंगे या नहीं? सिराज ने दिया अपडेट
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिराज ने जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता को लेकर भी अहम जानकारी दी। सिराज ने कहा, "जस्सी भाई खेलेंगे, जहां तक मुझे पता है।" सिराज के इस बयान से भारतीय फैंस को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि चोटों के कारण टीम पहले ही परेशान है।
आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और नीतीश रेड्डी के बाहर होने से भारतीय गेंदबाजी क्रम थोड़ा कमजोर नजर आ रहा है। हालांकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे अनुभवी गेंदबाज अगर मोर्चा संभालते हैं, तो टीम इंडिया मजबूत वापसी कर सकती है।