Mohammed Siraj: हाल ही में इंग्लैंड में खत्म हुई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद मोहम्मद सिराज अब क्रिकेट से मिले छोटे ब्रेक का आनंद ले रहे हैं। सिराज ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनकी फैंस के बीच खूब चर्चा हो रही है।
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के बाद ब्रेक पर मोहम्मद सिराज, Range Rover के साथ कूल अंदाज में दिए पोज, फैंस हुए इम्प्रेस

Mohammed Siraj Range Rover: मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड की पहली एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी की। उनकी गेंदबाजी ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। वह पांचवें टेस्ट मैच के प्लेयर ऑफ द मैच भी बने। अब इस शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय तेज गेंदबाज सिराज अपने ब्रेक का आनंद लेते नजर आ रहे हैं।
मोहम्मद सिराज ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह एक शानदार कार के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। ये पोस्ट इसलिए भी खास हो गई क्योंकि वे अपनी ड्रीम लग्जरी कार के साथ खड़े थे।
'मियां भाई' ने शेयर की शानदार तस्वीर
मोहम्मद सिराज ने शनिवार को एक्स पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में वह अपनी ड्रीम लग्जरी कार रेंज रोवर के बगल में खड़े होकर पोज दे रहे हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "मुस्कुराहटों और सवारी के लिए आभारी हूं।" उनके फैंस को उनका यह अंदाज खूब पसंद आ रहा है।
Grateful for the smiles and ride ✌🏻 pic.twitter.com/Di8W3KtAqc
— Mohammed Siraj (@mdsirajofficial) August 16, 2025
Mohammed Siraj ने पिछले साल खरीदी थी अपनी ड्रीम कार
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने 11 अगस्त 2024 को अपनी ड्रीम लग्जरी कार, लैंड रोवर रेंज रोवर एसयूवी खरीदी। इस गाड़ी में 3-लीटर, 6-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 394 बीएचपी पावर और 560 एनएम टॉर्क पैदा करता है। 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस यह एसयूवी सभी पहियों पर पावर भेजती है। परफॉर्मेंस की बात करें तो यह 5.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 242 किमी प्रति घंटा है।
View this post on Instagram
इंग्लैंड में बने सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
मोहम्मद सिराज हाल ही में समाप्त हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने पांच मैचों में कुल 23 विकेट लिए, जो एक टेस्ट सीरीज में उनके करियर का बेस्ट परफॉर्मेंस है। इस शानदार प्रदर्शन के साथ, उन्होंने एक टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट (23) लेने के जसप्रीत बुमराह के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है।

मोहम्मद सिराज ने गेंदबाजी के अलावा अपनी फिटनेस और दमखम का भी परिचय दिया। इस सीरीज में उन्होंने कुल 185.3 ओवर (1113 गेंदें) फेंके, जो एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा ओवर फेंकने का उनका रिकॉर्ड है।
Read More Here:
Cristiano Ronaldo भारत में कब एक्शन में दिखेंगे? एफसी गोवा से भिड़ेगी अल-नस्र, तारीख कर लें नोट