IND vs ENG: मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में एक बार फिर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और बेन डकेट (Ben Duckett) के बीच तीखी बहस देखने को मिली। यहां तक कि अंपायर को भी बीच-बचाव करना पड़ा।
VIDEO: लॉर्ड्स के बाद मैनचेस्टरम में भी, एक बार फिर भिड़े सिराज और बने डकेट; गुस्से में दिखाई उंगली

Mohammed Siraj vs Ben Duckett: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन मैदान पर एक बार फिर तनावपूर्ण पल देखने को मिले, जब भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट आमने-सामने आ गए। इस बहस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 23 जुलाई से एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के तहत चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। यह टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और बेन डकेट के बीच तीखी बहस हुई।
Mohammed Siraj और डकेट में हुई तीखी बहस
चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के आखिरी सेशन में बेन डकेट और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के बीच तीखी बहस हुई, जिसमें सिराज साफ तौर पर निराश नजर आए। यह घटना तब शुरू हुई जब डकेट किसी बात की शिकायत करने अंपायर के पास गए, जिस पर सिराज ने तीखी प्रतिक्रिया दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
जिसमें मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) गुस्से में बेन डकेट की ओर उंगली उठाकर कुछ कहते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह पहली बार नहीं है जब ये दोनों खिलाड़ी मैदान पर भिड़े हों, लॉर्ड्स टेस्ट में भी इनके बीच ऐसी ही तकरार देखने को मिली थी।
बेन डकेट की पारी
मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली और बेन डकेट ने पहली पारी में पहले विकेट के लिए 166 रनों की साझेदारी की। इंग्लैंड की पहली पारी में बेन डकेट ने 100 गेंदों में 94 की इकॉनमी से 94 रन बनाए। जिसमें 13 चौके शामिल थे।

मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन की हाईलाइट
मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया पहली पारी में 358 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद दूसरे दिन इंग्लैंड ने 46 ओवर बल्लेबाजी की और दो विकेट खोकर 225 रन बनाए। अब चौथे टेस्ट के तीसरे दिन ओली पोप और जो रूट बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। भारतीय गेंदबाजों को जल्द से जल्द 8 विकेट लेने होंगे।
Read More Here:
बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा