VIDEO: लगातार 2 चौके लगाकर इतरा रहे थे जो रूट, तभी DSP Siraj ने फेंकी ऐसी गेंद; गच्चा खा गया बल्लेबाज

Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज ने जो रूट को लगातार 2 चौके खाने के बाद बड़े ही दिलचस्प अंदाज में आउट किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

iconPublished: 01 Aug 2025, 10:29 PM
iconUpdated: 01 Aug 2025, 11:34 PM

Mohammed Siraj Out Joe Root: जसप्रीत बुमराह की गैरमौजदगी में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) इंग्लैंड के खिलाफ केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में कमाल करते नजर आ रहे हैं। ओवल की ग्रीन पिच ने तेज गेंदबाजों को खूब सपोर्ट किया है। पिच का फायदा लेते हुए और अपनी काबीलियत दिखाते हुए सिराज ने इंग्लिश बल्लाबाजों को काफी परेशान किया। सिराज से परेशान होने वाले बल्लेबाजों इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट (Joe Root) भी शामिल रहे।

रूट ने पारी के 33वें ओवर की शुरुआती 2 गेंदों पर सिराज को लगातार चौके मारे। चौके लगाने के बाद रूट कुछ अलग ही एटीट्यूड में थे। लेकिन सिराज ने भी हार नहीं मानी और उन्होंने ओवर की आखिरी गेंद पर LBW के जरिए रूट को पवेलियन की राह दिखा दी।

रूट के आउट होने का वीडियो

सिराज के रूट को आउट करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सिराज की गेंद को रूट बिल्कुल भी समझ नहीं पाते हैं। गेंद अंदर की ओर एंगल बनाती हुई रूट के पैड पर लग जाती है। विकेट के लिए सिराज की अपील देख अंपायर फौरन उंगली खड़ी कर देते हैं।

बड़ी पारी नहीं खेल सके जो रूट, Mohammed Siraj ने किया आउट

सिराज ने रूट को बड़ी पारी खेलने से रोक दिया। रूट 45 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इससे पहले मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट में रूट ने 150 रनों की शानदार पारी खेली थी।

Joe Root

पहली पारी में 224 पर सिमटी टीम इंडिया

गौरतलब है कि मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को ग्रीन पिच पर खुद को ज्यादा देर तक रोक नहीं पाई। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया 69.4 ओवर में 224 रनों पर सिमट गई। टीम के लिए करुण नायर ने 57 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली।

Read more: LIVE मैच में भिड़े प्रसिद्ध कृष्णा-जो रूट, अंपायर और केएल राहुल के बीच हुई तीखी बहस; ओवल टेस्ट में हाई वोल्टेज ड्रामा

आकाशदीप को मंहगा पड़ सकता है ये सेलिब्रेशन! बेन डकेट को आउट करने के बाद कंधे पर रखा हाथ; क्या कहता है ICC का नियम?

India vs England 5th Test: काली पट्टी नहीं, वाइट बैंड पहनकर खेलने उतरे इंग्लैंड के खिलाड़ी; क्या है पूरा माजरा?

IPL 2026 से पहले धोनी की टीम को मिलने वाला है नया कप्तान? केएल राहुल को लेकर KKR और CSK में होगी जंग!

Follow Us Google News