Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज ने जो रूट को लगातार 2 चौके खाने के बाद बड़े ही दिलचस्प अंदाज में आउट किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
VIDEO: लगातार 2 चौके लगाकर इतरा रहे थे जो रूट, तभी DSP Siraj ने फेंकी ऐसी गेंद; गच्चा खा गया बल्लेबाज

Mohammed Siraj Out Joe Root: जसप्रीत बुमराह की गैरमौजदगी में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) इंग्लैंड के खिलाफ केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में कमाल करते नजर आ रहे हैं। ओवल की ग्रीन पिच ने तेज गेंदबाजों को खूब सपोर्ट किया है। पिच का फायदा लेते हुए और अपनी काबीलियत दिखाते हुए सिराज ने इंग्लिश बल्लाबाजों को काफी परेशान किया। सिराज से परेशान होने वाले बल्लेबाजों इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट (Joe Root) भी शामिल रहे।
रूट ने पारी के 33वें ओवर की शुरुआती 2 गेंदों पर सिराज को लगातार चौके मारे। चौके लगाने के बाद रूट कुछ अलग ही एटीट्यूड में थे। लेकिन सिराज ने भी हार नहीं मानी और उन्होंने ओवर की आखिरी गेंद पर LBW के जरिए रूट को पवेलियन की राह दिखा दी।
रूट के आउट होने का वीडियो
सिराज के रूट को आउट करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सिराज की गेंद को रूट बिल्कुल भी समझ नहीं पाते हैं। गेंद अंदर की ओर एंगल बनाती हुई रूट के पैड पर लग जाती है। विकेट के लिए सिराज की अपील देख अंपायर फौरन उंगली खड़ी कर देते हैं।
Joe Root undone by a fired-up Mohammed Siraj 🔥 #SonySportsNetwork #ENGvIND #NayaIndia #DhaakadIndia #TeamIndia #ExtraaaInnings | @mdsirajofficial pic.twitter.com/2L3DU4o3h7
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) August 1, 2025
बड़ी पारी नहीं खेल सके जो रूट, Mohammed Siraj ने किया आउट
सिराज ने रूट को बड़ी पारी खेलने से रोक दिया। रूट 45 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इससे पहले मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट में रूट ने 150 रनों की शानदार पारी खेली थी।

पहली पारी में 224 पर सिमटी टीम इंडिया
गौरतलब है कि मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को ग्रीन पिच पर खुद को ज्यादा देर तक रोक नहीं पाई। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया 69.4 ओवर में 224 रनों पर सिमट गई। टीम के लिए करुण नायर ने 57 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली।