Mohammed Siraj: भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को एशिया कप 2025 के लिए स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है।
WE BELIEVE इन 'मियां मैजिक', लेकिन BCCI नहीं... चैंपियंस ट्रॉफी के जैसे एशिया कप 2025 से भी मोहम्मद सिराज बाहर

Mohammed Siraj Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार (19 अगस्त) को दोपहर के वक्त टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम का एलान किया। टीम से तमाम ऐसे खिलाड़ी गायब रहे, जिनकी जगह पक्की मानी जा रही थी। गायब खिलाड़ियों की लिस्ट में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) भी शुमार रहे।
साल की शुरुआत में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में भी सिराज को नहीं चुना गया था। अब एशिया कप के स्क्वॉड से भी उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया है। हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में सिराज ने कमाल का प्रदर्शन किया था। वह सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।

टी20 सेटअप से बाहर Mohammed Siraj?
बता दें कि सिराज ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला जुलाई, 2024 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। पेसर को फॉर्मेट का आखिरी मैच खेले हुए एक साल से भी ज्यादा वक्त गुजर चुका है। इस हिसाब से ऐसा ही नजर आ रहा है कि सिराज को टीम इंडिया के टी20 सेटअप से बाहर कर दिया गया है।

गौर करने वाली बात यह रही कि चैंपियंस ट्रॉफी के वक्त भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सिराज को ड्रॉप करने का कारण बताते हुए कहा था कि वह पुरानी गेंद से ज्यादा असरदार नहीं है। लेकिन, एशिया कप से सिराज के बाहर होने पर कोई जानकारी नहीं दी गई कि उन्हें क्यों नहीं चुना गया।
स्क्वॉड में सिर्फ 3 तेज गेंदबाजों को मिली जगह
बता दें कि भारतीय बोर्ड ने स्क्वॉड में 3 मुख्य तेज गेंदबाजों का चुनाव किया है। इस लिस्ट में जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा और बाएं हाथ के अर्शदीप सिंह शामिल हैं। इसके अलावा टीम पेस बॉलिंग ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे भी मौजूद हैं। हालांकि दुबे से कम ही गेंदबाजी करवाई जाती है, लेकिन हार्दिक लगभग मुख्य पेसर का किरदार अदा करते हैं।
एशिया कप 2025 के लिए भारत का स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुबमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।
Read more: Asia Cup 2025 इंडियन स्क्वॉड से यशस्वी जायसवाल का नाम गायब, फिर भी यूएई जाएंगे, क्या है मामला?