भारतीय टीम में 'आपसी कलह'? जसप्रीत बुमराह की पोस्ट से मोहम्मद सिराज गायब; फैंस को लगा तगड़ा झटका

Mohammed Siraj: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के बाद एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने मोहम्मद सिराज का कोई जिक्र नहीं किया। बुमराह की पोस्ट से सिराज के गायब होने से टीम में 'आपसी कलह' को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

iconPublished: 06 Aug 2025, 05:36 PM
iconUpdated: 06 Aug 2025, 11:34 PM

Mohammed Siraj Not In Jasprit Bumrah Post: मोहम्मद सिराज ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा 23 विकेट चटकाए। टीम इंडिया को आखिरी मुकाबला जिताने में सिराज ने 9 विकेट लेकर अहम योगदान दिया था। इसके बाद क्रिकेट जगत में हर तरफ सिराज की तारीफ हो रही है, लेकिन वहीं जसप्रीत बुमराह की पोस्ट से सिराज पूरी तरह गायब रहे, जिसके बाद टीम में 'आपसी कलह' को लेकर चर्चा तेज हो गई।

भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज पूरी होने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में बुमराह ने पांच तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें तीन उनकी खुद की तस्वीरें रहीं। बाकी दो तस्वीरों में पूरी टीम नजर आई, लेकिन उन्होंने सिराज की कोई अलग से तस्वीर नहीं लगाई।

बुमराह की पोस्ट में Mohammed Siraj का कोई जिक्र नहीं

बता दें कि टीम इंडिया के पांचवां टेस्ट जीतने के बाद विराट कोहली भी एक पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने सिराज का खास जिक्र किया था। इसके अलावा सचिन तेंदुलकर से लेकर क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गजों ने सिराज की तरीफ की, लेकिन बुमराह ने अपनी पोस्ट में सिराज का कोई जिक्र नहीं किया।

View this post on Instagram

A post shared by jasprit bumrah (@jaspritb1)

पोस्ट में बुमराह ने जो टीम की जो तस्वीरें में शेयर कीं, सिर्फ उसमें मियां मैजिक सिराज नजर आए। बाकी उनकी अगल से कोई तस्वीर शामिल नहीं रही। इसके अलावा कैप्शन में भी बुमराह ने अपने साथी पेसर को किसी भी तरह से मेंशन नहीं किया। बुमराह ने पोस्ट करते हुए लिखा, "एक बहुत कॉम्पिटेटिव और रोमांचक टेस्ट सीरीज से हम बेहतरीन यादें लेकर आए हैं! आगे क्या होगा, इसका बेसब्री से इंतजार रहेगा।"

बुमराह की इंस्टा स्टोरी से भी मची थी खलबली

Jasprit Bumrah post

गौरतलब है कि सीरीज में बुमराह ने 3 टेस्ट खेले, जिसमें उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया। लेकिन फिर भी बुमराह को कुछ ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, जिसको देखते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की। स्टोरी में बुमराह ने बताना चाहा कि सपोर्ट करने के लिए कोई नहीं होता है और बधाई देने के लिए लाखों-हजारों लोगों की भीड़ होती है।

Read more: VIDEO: नहीं सुधर रहे दिग्वेज राठी... IPL के बाद DPL में भी कर रहे थे गुंडागर्दी, अंकित कुमार ने दो छक्के लगाकर निकाल दी हेकड़ी

'उसे वो नहीं मिला...', भारत-इंग्लैंड सीरीज के बाद छलका सचिन तेंदुलकर का दर्द, मोहम्मद सिराज के लिए हुए इमोशनल

'पू बनी पार्वती...' शादी के लिए तैयार अनाया बांगर? लड़का से लड़की बनी संजय बांगर की बेटी ने मां की साड़ी में ढाया कहर

Follow Us Google News