IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुई। इस टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में नहीं थे। जिसके बाद मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने उनसे जुड़ी एक इमोशनल बात कही है।
'जस्सी भाई को मिस...' ओवल टेस्ट के शहंशाह बनने के बाद भी बुमराह को नहीं भूले मोहम्मद सिराज, VIDEO में कही दिल की बात

Mohammed Siraj on Jasprit Bumrah: टीम इंडिया ने पांचवां टेस्ट मैच 6 रनों से जीतकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म की है। ओवल में खेले गए टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह प्लेइंग इलेवन से बाहर थे। जिसके बाद मोहम्मद सिराज ने टीम के पेस अटैक की अगुवाई की और पांचवें टेस्ट मैच के हीरो भी बने।
इस टेस्ट मैच को जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें सिराज अनुभवी जसप्रीत गेंदबाज बुमराह की कमी जाहिर करते नजर आ रहे हैं।
बुमराह को नहीं भूले मोहम्मद सिराज
बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में इमोशनल होते हुए मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने कहा, "हर बल्लेबाज और हर गेंदबाज जिसने ये टेस्ट खेला, सबको सलाम है... और जैसे हमने वापसी की, वो तो कमाल था यार। मुझे जस्सी (बुमराह) भाई की बहुत याद आई, अगर वो होते तो और भी खास होता। मुझे जस्सी भाई और खुद पर पूरा भरोसा है।"
View this post on Instagram
सीरीज में Mohammed Siraj का प्रदर्शन
मोहम्मद सिराज एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने सभी पांचों टेस्ट सीरीज में खेला है। इस टेस्ट सीरीज में सिराज ने 9 पारियों में 4.02 की इकॉनमी से 23 विकेट लिए हैं। जिसमें उन्होंने एक पारी में 4 विकेट और दो बार पांच विकेट भी लिए। इसके साथ ही अब वह इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कपिल देव को पीछे छोड़कर तीसरे नंबर पर आ गए हैं। मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने इंग्लैंड में 11 टेस्ट मैचों में 3.94 की इकॉनमी से 46 विकेट लिए हैं।

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में बुमराह का प्रदर्शन
जसप्रीत बुमराह ने सीरीज शुरू होने से पहले ही बता दिया था कि ओवर वर्कलोड के कारण वह सिर्फ तीन मैच ही खेल पाएंगे और हुआ भी वही। लेकिन बुमराह ने जिन तीन टेस्ट मैचों में खेला, उनमें उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी की 5 पारियों में 3.04 की इकॉनमी से 14 विकेट लिए हैं।
Read More Here: